15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year Mela 2023: रांची के मोरहाबादी में हैप्पी न्यू ईयर 2023 मेला, ऐसे होगा नये साल का आगाज

Happy New Year Mela 2023: चिल्ड्रेंस पार्क में न्यू ईयर मेला लगेगा. इसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे. अलग-अलग तरह के स्टॉल्स भी लगाये जायेंगे.

Happy New Year Mela 2023: झारखंड की राजधानी रांची में वर्ष 2023 के स्वागत की तैयारी शुरू हो गयी है. हैप्पी न्यू ईयर 2023 (Happy New Year 2023) के आगाज से पहले युवाओं ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में टीम एस ने बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी की है. रांची में यह अपनी तरह का अलग ही आयोजन है.

चिल्ड्रेंस पार्क में लगेगा न्यू ईयर मेला

गुरुवार (22 दिसंबर 2022) को न्यू ईयर के स्वागत की तैयारियों के बारे में आयोजकों ने विस्तार से जानकारी दी. बताया कि रांची के मोरहाबादी के शहीद संकल्प चिल्ड्रेंस पार्क में न्यू ईयर मेला लगेगा. इसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे. अलग-अलग तरह के स्टॉल्स भी लगाये जायेंगे.

Also Read: मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क में लगेगा न्यू इयर मेला, लाइव म्यूजिक के बीच करें 2023 का स्वागत
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अनंत बैंड, एलेक्स एवं शुभम् एंड ग्रुप की ओर से गुरुवार की शाम को कई कार्यक्रम पेश किये गये. मेले के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया के साथ-साथ एंफ्लुएंसर्स की भी मदद ली गयी. टीम एस ने प्रभात खबर डिजिटल को अपना मीडिया पार्टनर बनाया है.

12 दिन तक अलग-अलग थीम पर सजेगा मेला

आज के कार्यक्रम में जगदीश कुमार, एल्विन रोजारियो सरीखे अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. आकाश कुमार और सिद्धार्थ ने दर्शकों से बातचीत की और लोगों को खूब हंसाया. टीम एस के सदस्यों ने बताया कि न्यू ईयर मेला में 12 दिन तक अलग-अलग थीम पर मेला की सजावट की जायेगी.

प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. इन प्रतियोगिताओं में कोई भी भाग ले सकता है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है. इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य किया गया है.

Also Read: Happy New Year: रांची के चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगेगा न्यू ईयर मेला
25 दिसंबर को कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता

शहीद संकल्प चिल्ड्रेंस पार्क में आयोजित होने वाले न्यू ईयर मेला 2023 में निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. 25 दिसंबर को दिन में 12 बजे से कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, तो 12 बजे से मॉडलिंग का प्रतियोगिता रखी गयी है.

यहां फोन करके प्रतियोगिता के लिए करायें रजिस्ट्रेशन

अगले दिन यानी 27 दिसंबर को दिन में 2 बजे से फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी. उसी दिन 4:30 बजे से सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 28 दिसंबर को दिन में 1 बजे से ट्रेजर हंट और 30 दिसंबर को दिन में 1 बजे से मॉम्स गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. अगर आप भी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहते हैं, 7667789409, 6201803072 और 6202536505 पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें