23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूहों के मल-मूत्र से भरी दुकान, जैसे ही पुलिस ने शटर खोला भाग के निकले 50 लोग, जानें पूरा मामला

मामले में पुलिस ने एक साठ साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पाया कि दूसरी और तीसरी मंजिल के तीन कमरों के अंदर और लोग बंद हैं. जानें मैनचेस्टर की इस दुकान में आखिर हुइआ क्या

मैनचेस्टर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है. दरअसल यहां एक दुकान से 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जो चूहों से संक्रमित दुकान में बंद थे. बताया जा रहा है कि मैनचेस्टर के काउंटरफीट स्ट्रीट इलाके में नकली डिजाइनर कपड़ों से भरे बुटीक की यह घटना है.

मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज ने जो खबर प्रकाशित की है, उसके अनुसार चूहों से संक्रमित इस दुकान में इन्हें जबरदस्ती बंद करके रखा गया था. ये लोग ग्राउंड फ्लोर में बंद थे. बताया जा रहा है कि पुलिस जब गस्त कर रही थी तो उसे कुछ शक हुआ. पुलिस ने देखा कि एक शख्स शटर बंद कर रहा है जो संदिग्ध की तरह नजर आ रहा है. यह देखते ही पुलिस हरकत में आयी. जैसे ही पुलिस ने शटर खुलवाया वहां से लोग भगते हुए दुकान के बाहर आये. इसके बाद सारा माजरा सबके सामने आया.

साठ साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने एक साठ साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पाया कि दूसरी और तीसरी मंजिल के तीन कमरों के अंदर और लोग बंद हैं. इन लोगों को इनकी मर्जी के बिना कमरे में बंद करके रखा गया था. जब पुलिस ने दुकान के परिसर की तलाशी ली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. तलाशी के दौरान पाया गया कि पूरे दुकान में चूहे के मल-मूत्र भरे पड़े हैं. दुकान में जो बिक्रि के लिए कपड़े रखे गये थे उसमें से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने इमारत से 20 टन नकली डिजाइनर कपड़े, जूते, परफ्यूम और मेकअप जब्त किया है.


लोगों को बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी

बताया जा रहा है कि दुकान के फर्श की स्थिति बहुत ही खराब थी. यहां बेचे जाने वाले सामानों से भरे बक्सों और बैगों के लिए फर्श भी नहीं नजर आ रहे थे. जब पुलिस यहां पहुंची तो लोगों को यहां फंसा हुआ पाया. कुछ लोग ऊपर के मंजिल में फंसे हुए थे जिन्हें बचाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की ओर से कहा गया कि ऐसा केस पहली बार देखने को मिला है. हम लोगों से अपील करते हैं कि ऐसी दुकान में प्रवेश करने से परहेज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें