24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress: सलमान खुर्शीद बोले- भारत जोड़ो यात्रा नहीं रुकेगी, PM मोदी को बताया अच्छा थियेटरमैन

सलमान खुर्शीद ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इसके बाद बागपत, शामली होते हुए हरियाणा में सोनीपत से यात्रा चली जाएगी.

Lucknow: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की तरफ से राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने पर कांग्रेस नेताओं ने ऐतराज जताया है. यात्रा की समन्वय समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को कहा कि यात्रा नहीं रोकी जाएगी. उन्होंने लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कांग्रेस अपनी यात्रा में कोविड-19 से बचाव संबंधी तमाम सावधानियों का पालन हर हाल में करेगी लेकिन यात्रा नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी.’

यात्रा की सफलता से भाजपा में डर

सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा से घबराकर केंद्र सरकार के मंत्री कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में पत्र लिख रहे हैं. अभी तक किसी को कोविड की परवाह ही नहीं थी. यही नहीं जब कोविड था, तब भी परवाह नहीं की गई. अब यात्रा की व्यापक सफलता को देखते हुए भाजपा के लोग डर रहे हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रोटोकॉल लागू होने पर होगा विचार

उन्होंने कहा कि जिन्हें कोविड से डरना था वह कांग्रेस से डर गए हैं. यात्रा नहीं रुकेगी. राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि न डरना है न रुकना है. अगर कोविड को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रोटोकॉल लागू होता है और जो सबके लिए होगा, तो उस पर हमारी पार्टी भी विचार करेगी. सिर्फ यात्रा को लेकर प्रोटोकॉल की बात होगी तो यह गलत होगा.

गाजियाबाद से यूपी में दाखिल होगी यात्रा

सलमान खुर्शीद ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इसके बाद बागपत, शामली होते हुए हरियाणा में सोनीपत से यात्रा चली जाएगी. यात्रा उत्तर प्रदेश में तीन दिन चलेगी. यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के तहत हम लोग अनुमति मांग रहे हैं. अभी तक कहीं अनुमति देने से नहीं रोका गया.

Also Read: UPPCL: टोल फ्री नंबर 1912 पर 99.5 प्रतिशत शिकायतें निस्तारित, 1.11 करोड़ Complaint पर उपभोक्ता संतुष्ट…
प्रधानमंत्री पर की टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में मास्क पहने जाने के सवाल पर कहा कि वह अच्छे थियेटरमैन हैं. खुर्शीद ने आरोप लगाया कि देश में कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के लिए अलग प्रोटोकॉल और बाकी के लिए अलग प्रोटोकॉल हो यह नहीं चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें