बोकारो के कई ऐसे जगह हैं जहां शांत पहाड़-पहाड़ियों, जंगल, जलाशय, नदी, डैम और प्राकृतिक सौंदर्यता अपनी तरफ पूरे देशभर के पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है. ऐसे में बेरमो कोयलांचल के हृदय स्थलीय फुसरो शहर और पेटवार प्रखंड के पिछड़ी गांव के बीच दामोदर नदी के तट पर बसा है हथिया पत्थर, जो काफी चर्चित पर्यटन स्थल व पिकनिक स्पॉट है. यहां हाथी के आकार वाला पत्थर को देखने के लिए लोग आते हैं. यहां नये साल से मकर संक्रांति तक पिकनिक मनाया जाता है.
चंद्रपुरा-भंडारीदह सड़क मार्ग में राजाबेड़ा में दामोदर नदी के तट आसपास के जंगल के कारण लोगों का मन हर लेता है. नदी के ऊपर गुजरा रेल पुल भी लोगों को आकर्षित करता है. नदी में उतरे बिना यहां बिछी बालू व चट्टानों के बीच बैठकर पिकनिक मनाया जा सकता है.
चंद्रपुरा प्लांट से सटे वाटर रिजर्वायर व उसके बगल में बहती दामोदर नदी भी लोगों को आकर्षित करती है. नदी के मुहाने और इसके ऊपर के हिस्सों में पिकनिक मनाने के लिए अब चंद्रपुरा कॉलोनी के लोग काफी संख्या में आने लगे हैं.
चंद्रपुरा से सात किलोमीटर दूर भंडारीदह के नजदीक सोनाडाली पहाड़ है. यहां पास में दामोदर नदी का तट भी आकर्षक है. सोनाडाली पहाड़ के बगल से गुजरा चंद्रपुरा-भंडारीदह रेल मार्ग हिल स्टेशन की तरह प्रतीत होता है.
तेनुघाट डैम पिकनिक मनाने वालों का सबसे पसंदीदा जगह है. लोग दूर-दूर से इस जगह पर आकर पिकनिक मनाते हैं. इस डैम में नौका विहार की भी सुविधा है.