पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ अन्य 7 आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया था. इस दौरान अदालत में सुनवाई के बाद पार्थ चटर्जी समेत 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यानि कि अब पार्थ चटर्जी का साल का अंतिम दिन और नये वर्ष की शुरुआत जेल में ही होगी.
Also Read: ईडी का आरोप- प्राइवेट फार्मासिस्ट व लॉ कॉलेज खोलने की अनुमति के बदले पार्थ चटर्जी के पास जाते थे पैसे
अदालत में सुनवाई के दौरान पार्थ चटर्जी के वकील ने पार्थ के स्वास्थ्य का हवाला देकर उनकी जमानत की अपील की थी. लेकिन इस दौरान भी पार्थ की दाल नहीं गली और एक बार फिर उन्हें जेल में ही अपने दिन बिताने होंगे. गौरतलब है कि अन्य आरोपियों को भी अपनी हिरासत में रखकर उनसे सीबीआई पूछताछ करना चाहती है.
Also Read: पार्थ व माणिक तक 10-12 लाख पहुंचते ही मिल जाती थी प्राइवेट कॉलेज की अनुमति
पार्थ चटर्जी आज एक अलग अंदाज में दिखाई दिये. अदालत में जाने के दौरान उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं को तृणमूल स्थापना दिवस की बधाई दी साथ ही कोलकाता वासियों को नये वर्ष की शुभकामना दी. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती मामले में काफी लंबे समय से वह जेल में है. उन्हें आज फिर सीबीआई केस में जमानत नहीं मिली. हालांकि आज 10 दिनों की जेल हिरासत के बाद फिर से अलीपुर सीबीआई की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार अन्य लोगों को भी कोर्ट में पेश किया गया था. इस दिन अदालत में प्रवेश करते हुए पार्थ में काफी आत्मविश्वास देखने को मिला. हालांकि फैसला आने के बाद पार्थ एक बार फिर निराश नजर आये. उनका कहना है कि वह हर हाल में पार्टी के साथ ही रहेंगे.
Also Read: West Bengal Breaking News : ईडी के चार्जशीट को पार्थ चटर्जी ने दी चुनौती,कोर्ट में दायर की अपील