13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mukesh Ambani ने की बड़ी खरीदारी, 2850 करोड़ रुपये में किया मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का अधिग्रहण

Reliance Retail acquires Metro Cash & Carry India: देश में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मैट पेश करने वाली मेट्रो इंडिया पहली कंपनी थी. कंपनी भारत में 2003 से काम कर रही है. लगभग 3,500 कर्मचारियों वाली यह कंपनी 21 शहरों में 31 बड़े प्रारूप वाले स्टोर चलाती है.

Reliance Retail acquire Metro Cash & Carry: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मेट्रो इंडिया) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. 2,850 करोड़ रुपये मूल्य का यह सौदा समापन समायोजन के अधीन है.

देश में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मैट पेश करने वाली मेट्रो इंडिया पहली कंपनी थी. कंपनी भारत में 2003 से काम कर रही है. लगभग 3,500 कर्मचारियों वाली यह कंपनी 21 शहरों में 31 बड़े प्रारूप वाले स्टोर चलाती है. भारत में मल्टी-चैनल B2B कैश एंड कैरी होलसेलर बिजनेस की पहुंच करीब 30 लाख ग्राहकों तक है, जिनमें से 10 लाख ग्राहक अपने स्टोर नेटवर्क और eB2B ऐप के माध्यम से सक्रिय तौर पर खरीदारी करते हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 (सितंबर 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष) में, मेट्रो इंडिया ने 7700 करोड़ रुपये (€ 926 मिलियन) की बिक्री की, जो भारत में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Also Read: Reliance Independence ब्रांड के साथ पतंजलि, ITC, Tata, Adani समूह से मुकाबले को तैयार मुकेश अंबानी

इस अधिग्रहण के माध्यम से, रिलायंस रिटेल को बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर स्थित मेट्रो इंडिया स्टोर्स का एक विस्तृत नेटवर्क मिलेगा, जिससे रिलायंस रिटेल की बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी. साथ ही पंजीकृत किराना और अन्य संस्थागत ग्राहकों का एक बड़ा आधार और एक बेहद मजबूत सप्लायर नेटवर्क भी मिलेगा.

इस निवेश के बारे में बात करते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण छोटे व्यापारियों और उद्यमों के साथ सक्रिय सहयोग के माध्यम से साझा समृद्धि का एक अनूठा मॉडल बनाने की हमारी नयी वाणिज्य रणनीति के अनुरूप है. मेट्रो इंडिया भारतीय बी2बी बाजार में अग्रणी और प्रमुख खिलाड़ी है और इसने एक ठोस मल्टी-चैनल प्लैटफॉर्म बनाया है. हमारा मानना है कि भारतीय व्यापारी और किराना ईको सिस्टम की हमारी समझ और मेट्रो इंडिया की नये स्टोर्स मिलकर छोटे व्यवसायों के लिए वरदान साबित होंगे.

मेट्रो एजी के सीईओ डॉ स्टीफेन ग्रेबेल ने कहा, हमें विश्वास है कि रिलायंस के रुप में हमें एक उपयुक्त भागीदार मिला है. भविष्य में मेट्रो इंडिया का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए रिलायंस सक्षम है. इससे हमारे ग्राहकों और हमारे कर्मचारियों दोनों को फायदा होगा. लेन-देन कुछ विनियामक और अन्य प्रथागत समापन शर्तों के अधीन है और मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें