Bihar Corona News: दुनिया भर में फिर एकबार कोरोनावायरस से हड़कंप मचा हुआ है. चीन का घातक वेरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओमीक्रोन का सब वेरिएंट बीएफ 7 (BF 7 Variant Omicron) के मामले भारत में भी पाए जाने की सूचना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सजग रहने का निर्देश दिया जबकि बिहार में भी अब जिलों को अलर्ट (Bihar Corona Update) जारी किया गया है. वहीं पटना में कोविड वार्ड भी तैयार किया गया है.
बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा की. सभी जिलों के अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा गया है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस) में कोविड वार्ड भी तैयार किया गया है. अभी से ही 15 बेड रिजर्व कर दिये गये हैं. वहीं अस्पताल से लेकर सड़कों पर लोग अब मास्क लगाकर घूमते नजर आने लगे हैं. नये वेरिएंट के दस्तक से लोग सतर्क रहने लगे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की दस्तक को लेकर कहा कि कोरोना जांच और टीकाकरण सबसे अधिक बिहार में हो रहा है. अभी देश में भी स्थिति सामान्य है. इसलिए चिंतित होने की बात नहीं है लेकिन इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. कोरोना ने देश में दस्तक दे दी है.
Also Read: बिहार के नये DGP RS Bhatti पुराने तेवर में लौटे, मुख्यालय से लेकर थाने तक का जानें कैसे बदलेंगे रवैया..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात और ओडिशा में नये वेरिएंट से ग्रसित मामले पाए गये हैं. विदेश से लौटी महिला भी गुजरात में संक्रमित पाई गयी है. उधर, चिकित्सक अब लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह में मास्क लगाकर ही जाने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना का टीका लगाने और बूस्टर डोज जरूर लेने की सलाह दी जा रही है. खासकर बीमार और बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan