गया. मोहड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्कूलों में बहाल चार फर्जी शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी गयी है. विभिन्न पंचायत नियोजन इकाइयों के पंचायत सचिव ने इनकी सेवा समाप्त कर इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम को दी है. इनमें सीमा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जमाल चक दरियापुर, उत्तम कुमारी प्राथमिक विद्यालय एमा चौकी गेहलौर, संजू कुमारी प्राथमिक विद्यालय अरइ, रविंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय पथरी, शामिल हैं. इन सभी फर्जी शिक्षकों को पंचायत नियोजन इकाई के पंचायत सचिव के द्वारा आम बैठक कर डीइओ के निर्देश के आलोक में नौकरी समाप्त करने का निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि ये सभी अपने कागजातों में हेरफेर कर फर्जी तरीके से शिक्षक बने थे. जांच के दौरान इन पर कार्रवाई की गई. वहीं उत्तरप्रदेश निवासी द्वारा स्थानीय स्तर से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाकर बहाल हुए शिक्षक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई मोहड़ा को निर्देश दिया है. जिसमें मध्य विद्यालय नौडीहा में कार्यरत शिक्षक धनंजय प्रताप सिंह पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. संबंध में दायर परिवारवाद के तहत जांच के क्रम में इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जी रूप से निर्गत कराया हुआ पाया गया.
Also Read: Bihar: गोल्ड मेडल पाकर खिल उठे मेधावी विद्यार्थियों के चेहर, राज्यपाल ने डिग्री-मेडल से नवाजा
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग नयी दिल्ली के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन एवं सेक्रेटरी मनोज कुमार केजरीवाल ने बुधवार को मिर्जागालिब कॉलेज गया का भ्रमण किया. कॉलेज के शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सरफराज खान, उप प्राचार्य डॉ सुजाअत अली खान, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ सरवत शमसी समेत कॉलेज के कई कर्मियों ने दोनों पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया. चेयरमैन ने कहा कि आदमी को अपने अधिकार के लिए कानून के दायरे में रहकर हमेशा फाइट करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि इस कॉलेज में आकर मुझे अच्छा लगा. यह कॉलेज एक अल्पसंख्यक कॉलेज है. सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बहुत सारी योजनाएं बना रहीं हैं. उनके बहुत सारे ऐसे अधिकार हैं जो उन्हें पता नहीं है. हम सबको इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है.
गुरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्धालय गुलनी में बुधवार को एमडीएम प्रभारी विपिन कुमार पंडित ने मध्याह्न भोजन योजना की जांच की. जांचोपरांत एमडीएम प्रभारी ने खिचड़ी को चखकर देखा और कहा कि इसी तरह मिश्रित खिचड़ी चोखा खिलाए. इस बीच रसोइया के साथ उन्होंने कई बिंदुओं पर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये.