बिहार में ठंड ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. कड़ाके की ठंड भी अब लोगों को धीरे-धीरे महसूस होने की संभावना दिख रही है. फिलहाल भागलपुर समेत पूर्व मध्य बिहार में (Bihar ka Mausam) गुलाबी ठंड का एहसास अब दिन में भी होने लगा है. मौसम ने अब करवट ली तो सूबे में कनकनी भी बढ़ी है. वहीं कोहरे का भी असर अब दिन में देर तक रहता है. जानिये भागलपुर (Bhagalpur Weather) व आसपास के जिलों का मौसम कैसा रहेगा (aaj ka mausam kaisa rahega)….
भागलपुर के सबौर में अधिक ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. वहीं 10 किलोमीटर की दूरी पर ही शहर में तुलनात्मक दृष्टि से ठंड थोड़ी कम रहती है. रात में भी सबौर में अधिक सर्दी पड़ रही है. फिलहाल न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. पश्चिमी बर्फीली हवाओं के बहने से कनकनी बढ़ी है. पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी भारत के कोहरे की चादर में लिपटे रहने से मध्यम तेज बह रही पछुआ हवा नमी लेकर आ रही है.
उत्तरी पश्चिमी हवा चलने से भागलपुर के सबौर में कनकनी भरे ठंड में इजाफा हुआ. बुधवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान मे 3.5 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज हुआ है. अगले दो दिनों में और गिरावट होने की संभावना है.
Also Read: एक्शन में DGP आरएस भट्टी, पुलिसकर्मियों से बोले- क्रिमिनल को दौड़ाइये, वर्ना आप दौड़ेंगे
अगले दो दिनों में जिले के न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 22 से 25 दिसंबर के बीच भागलपुर व आसपास में वर्षा की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा औसतन 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकता है. बुधवार को आसपास का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
बीएयू के पीआरओ डॉ रमेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट में मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि 22 से 25 दिसम्बर के बीच भागलपुर में बारिश की संभावना नहीं है, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. वहीं किसानों को सलाह दी गयी की इस दौरान समय से बोये गए गेहूं तथा सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई वो कर सकते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan