IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (22 दिसंबर) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल भी अब चोटिल हो गए हैं. राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे और अब उनके दूसरे मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है. अगर केएल राहुल इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. वहीं राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को नया कप्तान भी मिल सकता है.
यदि केएल राहुल इस मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. पुजारा टीम के उप-कप्तान हैं इललिए उन्हें ही कप्तानी मिलने की संभावना दिख रही है. वहीं ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम के पास दो और कप्तानी के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल पुजारा को कप्तानी मिलने की संभावना सबसे अधिक है. वहीं राहुल की जगह 27 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वह पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
KL Rahul was hit on the hand in the nets ahead of the second #BANvIND Test match 😯#WTC23https://t.co/XHfqEwYctl
— ICC (@ICC) December 21, 2022
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया है कि वह नेट्स पर राहुल को थ्रोडाउन करा रहे थे और इस दौरान उन्हें हाथ में चोट लग गई. राहुल चोट लगी जगह को लगातार रगड़ रहे थे और तुरंत डॉक्टर्स ने उन्हें देखा. राठौर के मुताबिक राहुल की चोट अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है. पहला टेस्ट मिस करने के बाद रोहित शर्मा के दूसरा टेस्ट खेलने की संभावना काफी प्रबल थी, लेकिन वह भी इस मैच से बाहर हो चुके हैं.
Also Read: IND vs BAN 2nd Test Live: बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन-स्वीप करने उतरेगा भारत, 9 बजे शुरू होगा मैच
केएल राहुल (कप्तान)/अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.