पटना. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद और धनबाद-एर्णाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. ये ट्रेनें बोकारो स्टील सिटी, रांची व अन्य स्टेशनों पर भी रुकेंगी.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
-
03253 पटना – सिकंदराबाद स्पेशल : यह 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को पटना से 3.00 बजे खुलकर दूसरे दिन सुबह 03:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी .
-
03254 सिकंदराबाद – पटना स्पेशल : यह 28 दिसंबर से एक फरवरी तक बुधवार व शुक्रवार को सिकंदराबाद से रात 09:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.
-
03357 धनबाद – एर्णाकुलम स्पेशल : यह 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक रविवार को धनबाद से सुबह 06.00 बजे खुल कर मंगलवार को सुबह 08.00 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी.
-
03358 एर्णाकुलम – धनबाद स्पेशल : यह 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक मंगलवार को एर्णाकुलम से रात 09:00 बजे खुलेगी और गुरुवार को रात 10:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू
कोलकाता-अमृतसर के बीच चलने वाली 12317/12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. पूमरे के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में कोहरे के कारण इस ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया था. लेकिन, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे फिर से बहाल कर दिया गया है. 25 व 28 दिसंबर और एक, चार व आठ जनवरी को कोलकाता से खुलने वाली 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस, जबकि 27 व 30 दिसंबर और तीन, छह व 10 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन फिर से बहाल किया गया है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा.