13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Solstice 2022: आज है साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात, जानें क्या है विंटर सोल्स्टिस

Winter Solstice 2022: आज साल की सबसे लंबी रात और सबसे छोटा दिन होने वाला है. इसे विंटर सोल्सटिस के नाम से जाना जाता है. इस दौरान दिन की कुल अवधि बस 10 घंटे 41 मिनट की रहेगी. वहीं रात की कुल ड्यूरेशन अवधि 13 घंटे 19 मिनट रहेगी.

Winter Solstice 2022:  आज यानी 22 दिसंबर को ससाल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात है. ऐसा हर साल देखने को मिलता है और इसे विंटर सोल्सटिस के नाम से जाना जाता है. इस दौरान दिन की कुल अवधि बस 10 घंटे 41 मिनट की रहेगी. वहीं रात की कुल ड्यूरेशन अवधि 13 घंटे 19 मिनट रहेगी.

क्या होता है सोल्सटिस शब्द का मतलब?

आपको बता दें कि सॉल्सटिस शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ होता है कि सूर्य अभी स्थिर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोल्सटिस के समय सूर्य जब अपनी दिशा उत्तर या दक्षिण की ओर बदलता है उससे पहले थोड़ी देर के लिए स्थिर हो जाता है. 22 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति भी कहा जाता है. साइंस के अनुसार इस दिन को दक्षिणायन भी कहते हैं. विंटर सोल्सटिस पर रात लगभग 16 घंटे की होती है.

बढ़ जाती है सूर्य से दूरी

उत्तरी गोलार्ध साल में 6 महीने सूर्य की ओर झुका रहता है जिससे सूर्य की अच्छी रोशनी यहां पड़ती है और इन महीनों के दौरान यहां गर्मी पड़ती है.इसके बाद बाकी 6 महीने ये इलाका सूर्य से दूर रहता है और दिन छोटा होने लगता है.

दुनिया के एक इलाके में सबसे लंबा दिन, दूसरे में सबसे छोटा दिन

विंटर सोल्सटिस (Winter Solstice) के समय दक्षिणी गोलार्द्ध में सूर्य की किरणें ज्यादा पड़ती हैं, तो वहीं उत्तरी गोलार्द्ध में कम.इसकी वजह से उत्तरी गोलार्द्ध में रात लंबी होती है और दिन छोटा.दक्षिणी गोलार्ध में सूर्य सबसे ज्यादा देर तक रहता है और इस इलाके में पड़ने वाले देशों में ये दिन सबसे बड़ा दिन होता है.अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में आज से गर्मी की शुरुआत हो जाती है.

जैसे विंटर सॉल्सटिस को कई जगहों पर सेलिब्रेट किया जाता है वैसे ही समय सॉल्सटिस को भी त्यौहार की तरह लोग मनाते हैं. लेकिन इसका असर बिल्कुल उलटा होता है इस दिन रात छोटी और दिन लंबी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें