Kanpur: कानपुर में मोबाइल व्यापारी के घर पर हुई डकैती का पुलिस ने तीन दिनों के अंदर खुलासा किया है. यह डकैती कॉलेज में पढ़ने वाले 6 युवकों ने मिलकर फिल्मी अंदाज में डाली थी. डकैती में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. डकैती के दौरान युवकों ने कोड वर्ड में बात की थी, जिससे वह पकड़ में न आएं.
18 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे केशवपुरम में रहने वाले मोबाइल कारोबारी कमलेश शर्मा के घर पर डकैती की वारदात हुई थी. कमलेश शर्मा की काकादेव में बाबा कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल शॉप है. कमलेश घर में पत्नी पुष्पा, बेटी आस्था, बेटा अविरल के साथ रहते हैं.
वारदात के समय कारोबारी के घर पर बच्चे और पत्नी मौजूद थी. रात करीब 8 बजे बच्चे घर के बाहर बैडमिंटन खेल रहे थे. पुष्पा बच्चों को घर के अंदर ले गई. इसके बाद दोनों बच्चे कमरे में पढ़ाई करने लगे. पुष्पा खुद बाहर के कमरे में बैठकर टीवी देखने लगी. इस दौरान वह घर का मेन गेट बंद करना भूल गई थी. इसका फायदा उठाते हुए बदमाश घर के अंदर घुस आए. बदमाशों ने पुष्पा और दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांध दिए. उसके बाद मुंह पर टेप लगाकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद 2 लाख कैश और 12 लाख के गहने लेकर फरार हो गए.
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि वारदात में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने क्राइम शो को देखकर फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया था.
घटना की छानबीन कर रही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसमें केशवपुरम चौराहे पर पुलिस को संदिग्ध कार दिखी, जिसमें डकैती में शामिल बदमाशों जैसे लोग थे. इस पर पुलिस ने तफ्तीश की और वारदात के मास्टरमाइंड अभिषेक उर्फ सागर तक पहुंची. वह मंगलपुर का रहने वाला था. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो घटना का राज खुलता चला गया.
अभिषेक उर्फ सागर ने पुलिस को बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और उसके महंगे शौक थे. इन्ही शौक को पूरा करने के लिए उसने अपनी बुआ के मोहल्ले में रहने वाले मोबाइल कारोबारी के घर दोस्तों की मदद से डकैती डालने का प्लान बनाया. पुलिस ने सागर की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य दो आरोपी कानपुर देहात के सरदारपुरवा जोगिनडेरा मंगलपुर के रहने वाले टुनटुन नाथ उर्फ पिंटू और यश उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पास से लूट का माल भी बरामद कर लिया है.
Also Read: UP GIS 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ से भारतीय उद्यमियों के समूह ने की भेंट, 2950 करोड़ के दिए निवेश प्रस्ताव
अभिषेक उर्फ सागर ने बताया कि वारदात में शामिल कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रहने रहने वाले अरुण, सौरभ उर्फ नाना और धर्मवीर घर छोड़कर भाग गए हैं. इनके पास लाखों रुपये के जेवरात और कैश भी है. पुलिस कानपुर नगर, कानपुर देहात और अन्य जिलों में इनकी तलाश कर रही है.
डकैती में शामिल बदमाशों ने घटना से पहले क्राइम शो देखा था. क्राइम शो देखकर उन्होंने वारदात की योजना बनाई. शातिरों ने पहचान खुलने के डर से अपने नाम का कोड वर्ड बनाया था. इसमें अरुण का 1, सौरभ उर्फ नाना का 2, यश ठाकुर उर्फ बाबा का 3, धर्मवीर का 4 और पिंटू उर्फ टुनटुन का नाम 5 नंबर रखा गया. वारदात के दौरान शातिर नाम लेने की बजाए इन्हीं नंबरों से एक दूसरे बातचीत करते रहे.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर