26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: रांची के कांटा टोली में बड़ा हादसा, फ्लाइओवर बना रही कंपनी का हाइड्रा पलटा, इंजीनियर की मौत

कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर के निर्माण में लगी कंपनी का पलट गया, इसमें एक इंजीनियर की मौत हो गयी. जबकि मजदूर हसन अली (पश्चिम बंगाल) गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में हाइड्रा के चालक को भी गंभीर चोट आयी है.

कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर के निर्माण में लगी कंपनी दिनेशचंद्र अग्रवाल इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के नामकुम स्थित प्लांट में सरिया का बंडल ले जा रहा हाइड्रा बुधवार को पलट गया. इसकी चपेट में आने से प्लांट में कार्यरत सिविल इंजीनियर चूड़ामणि कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मजदूर हसन अली (पश्चिम बंगाल) गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर है. दुर्घटना में हाइड्रा के चालक को भी गंभीर चोट आयी है. चूड़ामणि मूल रूप से गुमला के भरनो के रहनेवाले थे. वर्तमान में वह बरियातू में रहते थे. घटना बुधवार सुबह 9:45 बजे हुई.

बताया जाता है कि चूड़ामणि पाइलिंग का काम देखने के क्रम में फोन पर बात कर रहे थे. उसी वक्त हाइड्रा (एम-15जीएफ-8694) सरिया के बंडल को पास में बने धर्मकांटा से कांटा करा कर रखने आ रहा था. अचानक रास्ते की मिट्टी धंसने से हाइड्रा अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी चपेट में सिविल इंजीनियर आ गये. आनन-फानन में हाइड्रा को हटाया गया और इंजीनियर समेत तीनों घायलों को इएसआइ अस्पताल ले जाया गया.

यहां डॉक्टरों ने सिविल इंजीनियर को मृत घोषित कर दिया. हसन को रिम्स रेफर किया गया. इस मामले में मृत इंजीनियर के भाई लालमोहन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्लांट में नहीं है सुरक्षा व्यवस्था व मेडिकल की सुविधा :

ओवरब्रिज का कार्य करा रही कंपनी के नामकुम प्लांट में 300 कर्मचारी व मजदूर काम कर रहे हैं. यहां इलाज या सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. घटना के बाद प्लांट के सभी अधिकारी काम बंद कर वहां से फरार हो गये. कुछ अधिकारी व कर्मचारी वहां मौजूद थे, लेकिन घटना की जानकारी देने से बचते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें