11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: रात में अब घना कोहरा होने पर ही रुकेंगी आगरा से संचालित रोडवेज बसें, क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी अनुमति

आगरा परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बुधवार देर शाम निर्देश दिए हैं कि रात्रि में संचालित होने वाली बस का संचालन रोका नहीं जाएगा. केवल घने कोहरे की स्थिति में ही बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा. जैसे ही कोहरा खत्म हो जाएगा बस का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

Agra: प्रदेश में बढ़ते हुए कोहरे को देखते हुए यूपी परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसों के रात में संचालन पर लगी रोक के बीच आगरा में इसकी इजाजत दे दी गई है. आगरा में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने एक आदेश जारी कर रात्रि बसों के संचालन को अनुमति दे दी है.

इसमें निर्देश दिए हैं कि अगर रास्ते में कोहरा मिलता है, तभी बस को पास में मौजूद पुलिस स्टेशन, बस स्टैंड, ढाबा व अन्य किसी सुविधाजनक जगह पर रोक दिया जाए और कोहरा खत्म होने की दशा में फिर से बस का संचालन शुरू कर दिया जाए. बसों में कम यात्री होने पर उन्हें एक ही बस में सम्मिलित किया जाए.

बस रोके जाने से यात्रियों को हुई परेशानी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी की तरफ से मंगलवार देर शाम को एक आदेश जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि परिवहन निगम की जो बसें रात में संचालित होती हैं, उनको तत्काल रोक दिया जाए और रात्रि बसों की होने वाली ऑनलाइन बुकिंग को भी 15 जनवरी तक स्थगित कर दिया जाए. ऐसे में निर्देशों के मुताबिक रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक सभी रात्रि सेवा वाली बसों का संचालन रोक दिया गया था. इस वजह से प्रदेश भर में सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.

कोहरा खत्म होते ही बसों का संचालन फिर शुरू

वहीं अब आगरा परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बुधवार देर शाम निर्देश दिए हैं कि रात्रि में संचालित होने वाली बस का संचालन रोका नहीं जाएगा. उन्होंने कहा है कि अगर रात्रि में संचालित हो रही बस के नियत मार्ग में घने कोहरे की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वाहन को मार्ग में मौजूद बस स्टेशन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, परिवहन निगम द्वारा अधिकृत ढाबा एवं पेट्रोल पंप या टोल पर रोक दिया जाएगा. वहीं जैसे ही कोहरा खत्म हो जाएगा बस का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

यात्रियों को दी जाए सही जानकारी

आगरा परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी डिपोज को निर्देश दिए हैं कि रात्रि बसों का संचालन करने वाले परिचालक और में बैठने वाले यात्रियों को सही से ब्रीफिंग किया जाए. उन्हें यह बात बता दी जाए ताकि आगे कोई भी परेशानी नहीं हो. वहीं उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर रात्रि में चलने वाली किसी बस में कम यात्री हो तो उन्हे दूसरी बस में शिफ्ट किया जाए और कोई भी बस कम यात्रियों के साथ ना चलाई जाए.

Also Read: अग्निवीर: आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 15 जनवरी को होगी सामान्य प्रवेश परीक्षा, 3440 युवा होंगे शामिल
कोहरे की देनी होगी रिपोर्ट

क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देशानुसार मार्ग में किसी भी तरह की दुर्घटना की जानकारी तुरंत दी जाए और कोशिश की जाए कि किसी भी दुर्घटना की संभावना पैदा हो. वहीं सहायक यातायात निरीक्षक बस के मार्ग पर कोहरा होने की रिपोर्ट डिपो अधिकारियों को देंगे और व्हाट्सएप ग्रुप में भी अवगत कराएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें