14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन नीति का विरोध: विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों को रामगढ़ में रोका, हुआ बवाल, NH-33 घंटों जाम

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार पढ़े-लिखे युवकों से कह रही है कि वे मुर्गी, सुअर व गाय पालन करें. इस सरकार को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. मांडू पुलिस ने छात्र-छात्राओं की ओर से किये जा रहे हंगामे की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी.

हेमंत सोरेन सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ हजारीबाग (Hazaribagh News) के विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा. बुधवार को बसों में भरकर आ रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस ने रोका, तो उन्होंने रामगढ़ जिला (Ramgarh District) के मांडू थाना गेट के समीप एनएच 33 पर जमकर बवाल काटा. राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को जाम कर दिया.

विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे विद्यार्थी

सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के द्वारा नियोजन नियमावली को रद्द कर दिये जाने के बाद राज्य सरकार के विरोध में हजारीबाग से रांची विधानसभा का घेराव करने जा रहे विजय रथ (Vijay Rath Bus) नामक दो यात्री बस में सवार दर्जनों छात्रों को मांडू पुलिस ने थाना गेट (Mandu Police Station Gate) के समीप एनएच 33 (NH-33) पर रोक दिया.

Also Read: जनवरी से लागू होगा निजी कंपनियों में 75 फीसदी युवाओं को नौकरी का नियम, सदन में बोले झारखंड के मंत्री
आक्रोशित छात्र सड़क पर धरना पर बैठे

इससे छात्र आक्रोशित हो गये. उन्होंने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया. बीच सड़क पर धरना पर बैठ गये. वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि सरकार सिर्फ खोखले दावे करती है. कोई भी नीति ठोस नहीं बनाती. इसकी वजह से छात्र बेरोजगार हैं और गुमराह हो रहे हैं.

सरकार को गद्दी पर बैठने का नहीं है अधिकार

आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार पढ़े-लिखे युवकों से कह रही है कि वे मुर्गी, सुअर व गाय पालन करें. इस सरकार को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. मांडू पुलिस ने छात्र-छात्राओं की ओर से किये जा रहे हंगामे की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, सीओ जय कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे.

Also Read: टाटा स्टील समेत इन कंपनियों में 75 % स्थानीय युवाओं को नौकरी ! रोजगार पर क्या बोले कल्याण मंत्री चंपई सोरेन
3 घंटे बाद पुलिस ने विद्यार्थियों की बसों को छोड़ा

एसडीपीओ ने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर करीब 3 घंटे बाद दोनों यात्री बसों को छोड़ दिया. सभी विद्यार्थी बस में सवार होकर चले गये. इस संबंध में एसडीपीओ श्री रजक ने बताया कि सूचना मिली कि स्थानीय नियोजन नीति रद्द होने के बाद छात्र विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. इसलिए उन्हें रोका गया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता भी जाम में फंसे

मौके पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता थाना, प्रभारी अनंत कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, अनिल हेम्ब्रोम, संतोष गुप्ता दल-बल के साथ मौजूद थे. सड़क जाम के दौरान हजारीबाग से इलाज के लिए रांची जा रहे पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता के वाहन को भी छात्रों ने रोक दिया. सांसद ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. बाद में सांसद रांची चले गये.

Also Read: स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी का आरक्षण के फैसले पर कोर्ट ने लगायी रोक
फंसे बरही बीडीओ व रामगढ़ सिविल सर्जन

सड़क जाम के दौरान बरही से रामगढ़ की ओर जा रहे बरही बीडीओ की गाड़ी छात्रों ने रोक दी. करीब एक घंटा बाद बरही बीडीओ वापस हजारीबाग की ओर चले गये. वहीं, रामगढ़ से मांडू सीएचसी आ रहे सिविल सर्जन भी जाम में फंसे रहे.

रिपोर्ट: दीपक, मांडू (रामगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें