Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाने में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने थाने के मुंशी पर पेन देने के बजाय अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी. पुलिस ने काफी मुश्किल से मामले को शांत किया. इसके साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की मांग का भरोसा दिलाया.
शहर के प्रेमनगर थाने में मंगलवार को कुछ लोग एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे. भाजयुमो के पदाधिकारियों ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर लिखने के लिए थाने के मुंशी से कलम (पेन) मांगा था. मुंशी ने पेन देने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इससे काफी लोग एकत्रित हो गए. इन लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया गया कि डेलापीर निवासी रोहित सागर को टेक्स्ट मैसेज पर एक व्यक्ति ने जातिसूचक (अभद्र) मैसेज किया था.
वह बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत करने थाना प्रेमनगर आया था. पीड़ित ने तहरीर लिखने के लिए थाने के ऑफिस में मौजूद मुंशी से पेन मांगा था, लेकिन मुंशी ने एक ही पेन होने के कारण मना कर दिया. इसको लेकर कहासुनी होने लगी. मुंशी ने कहा कि उनके पास सिर्फ मार्कर पेन है, जबकि पीड़ित ने कहा वहां कई अन्य पेन मौजूद थे. इसी को लेकर आपस में नोकझोंक शुरू हो गई.
पीड़ित ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को बुला लिया. वह खुद भाजपा युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने थाने के मुंशी के पेन मांगने पर अभद्रता का आरोप लगाया. इसके साथ ही हंगामा किया. पुलिस से मुंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. सब इंस्पेक्टर ने कार्यकर्ताओं को शांत किया. इसके साथ ही उच्च अफसरों से शिकायत की बात कही.
प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने इस संबंध में बताया कि, मुंशी से तहरीर लिखने को पेन मांगा था.उन्होंने पेन न होने की बात कही.इसी को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया था.उनको समझाकर शांत कर मामला खत्म कर दिया गया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली