16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात बाधित, बड़ा हादसा टला

मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में मालगाड़ी डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया. मेराल से इंजन मंगाकर 58 वैगन के मालगाड़ी को महुअरिया स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया है.

Lucknow: प्रदेश में चो-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अप लाइन पर रेनुकूट जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. पूर्वी होम के पास दो इंजन के साथ एक वैगन बेपटरी होने से रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया. गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति धीमी थी. इस वजह से बड़ा हादसा बच गया. मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

नमक लेकर जा रही थी मालगाड़ी

नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकूट के लिए निकली थी. इस बीच बुधवार को दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी होम पर पहुंचने पर दो इंजन के साथ पहली बोगी पटरी से उतर गई. ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया.चालक और गार्ड डिरेल इंजन से नीचे की स्थिति देखकर अवाक हो गए. घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई.

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में मालगाड़ी डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया था. मेराल से इंजन मंगाकर 58 वैगन के मालगाड़ी को महुअरिया स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया है. फिलहाल रेल मार्ग को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है. डिरेल पटरी को दुरुस्त करने काम तेजी से किया जा रहा है.

Also Read: Mid Day Meal: यूपी में ‘तिथि भोजन’ होगा शुरू, बाहर के खाने पर रोक, समिति को करना होगा नकद भुगतान…
दुद्धी-आश्रम मार्ग करीब तीन घंटा रहा बाधित

दुद्धी स्थित रेलवे गेट संख्या 63 पूर्ण रूप से बंद होने से दुद्धी-आश्रम मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया. सुबह 5.55 बजे ट्रेन डिरेल होने के बाद 8.35 पर दूसरे इंजन से शेष बोगियों को महुअरिया शिफ्ट होने तक करीब पौने तीन घंटे मार्ग बाधित रहा. रेलवे गेट के दोनों तरफ दुद्धी-आश्रम मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. दोनों तरफ के वाहनों को निकलने में जाम से जूझना पड़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें