16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में 4 जनवरी से किसानों के लिए चलेगी कक्षा, पौधा संरक्षण पाठशाला बनकर तैयार

Bhagalpur news: पौधा संरक्षण विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में पाठशाला तैयार किया गया है. चार जनवरी से 11 मार्च तक किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

भागलपुर: फसल सुरक्षा योजना के तहत पौधा संरक्षण विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में पाठशाला तैयार किया गया है. चार जनवरी से 11 मार्च तक किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

23 व 24 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

इसे लेकर जिला कृषि कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए 23 व 24 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि इस पाठशाला के माध्यम से विभिन्न फसलों में कीट-व्याधि प्रबंधन के लिए फेरोमोन ट्रैप, लाइफ टाइम ट्रैप, जैविक कीटनाशी एवं रासायनिक कीटनाशी, खरपतवारनाशी की खरीद पर अनुदान मिलेगा.

पौधा संरक्षण निरीक्षक निवास कुमार ने बताया कि पाठशाला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें किसानों को पौधा संरक्षण से संबंधित जानकारी दी जायेगी. कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का विश्वलेषण एवं उनका संरक्षण किया जायेगा.

चार जनवरी से 11 मार्च तक चलेगा पाठशाला

पौधा संरक्षण विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच पंचायत में रबी फसल में एक-एक पौधा संरक्षण पाठशाला चार जनवरी से 11 मार्च तक चलेगा. इस पाठशाला में चयनित 25 किसानों को प्रशिक्षण मिलेगा. इसमें 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति, एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की सहभागिता होगी. प्रत्येक पाठशाला के लिए दो प्रशिक्षक होंगे. पौधा संरक्षण कर्मी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार प्रशिक्षण में योगदान देंगे. निवास कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर से तीन जनवरी तक प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा कृषिकर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें