23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, महज इतने दिनों बाद मिलने लगेगी यह खास सुविधा

Bhagalpur junction: स्टेशन डेवलपमेंट के लिए 882.80 वर्ग मीटर एरिया प्रस्तावित किया गया है. निर्माण क्षेत्र 1324.2 वर्ग मीटर होगा. इसके इसके नॉर्थ में फ्लाइओवर, इस्ट में लोहिया पुल, वेस्ट में मिल्क वेंडर शेड एवं साउथ में मजार है. साइट पहुंच स्टेशन अप्रोच रोड के मध्य से होगा.

ब्रजेश, भागलपुर: वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तरह भागलपुर स्टेशन का डेवलपमेंट होगा ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी उन्नत सुविधाएं मिल सके. इसके तहत स्टेशन का नया भवन बनेगा और खाली जगहों का उपयोग कर कई सुविधाएं विकसित की जायेगी. स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नये भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ले आउट तैयार कर लिया गया है. यह काम ठेका एजेंसी के माध्यम से रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) करायेगा.

स्टेशन रिडेवलपमेंट की तैयारी शुरू

आरएलडीए ने स्टेशन रिडेवलपमेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी बहाल कर लिया है. दिल्ली की एरिनेम कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड डीपीआर बनायेगा. कंसल्टेंसी एजेंसी ने दावा किया है कि मार्च तक निविदा जारी की दी जायेगी. सिर्फ रेलवे से प्रोजेक्ट का फाइल आने की देरी है. फाइल तैयार है और इसका अध्ययन किया जा रहा है. रेलवे अधिकारी के अनुसार गति शक्ति योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन स्मार्ट स्टेशन बनेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 200 करोड़ तक खर्च आयेगा. हालांकि वास्तविक खर्च डीपीआर बनने के बाद स्पष्ट हो सकेगा. यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा.

स्टेशन डेवलपमेंट के लिए 882.80 वर्ग मीटर लैंड एरिया किया गया है प्रस्तावित

स्टेशन डेवलपमेंट के लिए 882.80 वर्ग मीटर एरिया प्रस्तावित किया गया है. निर्माण क्षेत्र 1324.2 वर्ग मीटर होगा. इसके इसके नॉर्थ में फ्लाइओवर, इस्ट में लोहिया पुल, वेस्ट में मिल्क वेंडर शेड एवं साउथ में मजार है. साइट पहुंच स्टेशन अप्रोच रोड के मध्य से होगा.

भागलपुर स्टेशन

  • यात्रियों की आवाजाही : 80 हजार प्रतिदिन

  • ट्रेनें की संख्या : प्रतिदिन 40 ट्रेन

प्रोजेक्ट इंफॉर्मेशन

मल्टी-फंक्शनल कॉम्प्लेक्स(एफएफसी) व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स हैं, जिनका निर्माण स्टेशन परिसर में किया जाना है. रेल उपयोगकर्ताओं को शॉपिंग, फूड स्टॉल और रेस्तरां, बुक स्टॉल, पीसीओ, दवा एवं विभिन्न प्रकार के स्टोर, बजट होटल, भूमिगत पार्किंग जैसी सुविधाएं प्रदान करना है. रेल मंत्रालय के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण रेलवे भूमि पर एमएफसी के विकास की पेशकश किया है. चिन्हित स्थलों पर प्रस्ताव की प्रकृति 45 वर्ष की अवधि के लिए जहां है जैसा है के आधार पर लीज है.

नये स्टेशन बिल्डिंग होगी व्यवस्था

होटल :

  • रूम (एस व नन एसी)

  • डोरमेटरी

  • कॉम्यूनिटी (सेंटर, रेस्टोरेंट व बेंकेट )

रिटेल :

  • रिटेल शॉप व डाइनिंग

  • फूड कोर्ट

  • फूड प्लाजा

  • वेंनिला शॉप

रिटेल सुविधाएं

  • एटीएम

  • क्लिनिक

  • इंटरनेट

  • कैफे

  • वेराइटी स्टोर

  • बुक स्टॉल

  • बैंक ब्रांच

  • प्री-पेड टैक्सी कार

  • रेंटल्स

  • क्लॉक रूम

  • टूरिस्ट इंफॉर्मेशन

  • बूट

भागलपुर स्टेशन रिडेलवमेंट प्रोजेक्ट के लिए जल्द ही डीपीआर बनना शुरू हो जायेगा. मार्च तक टेंडर निकाला जायेगा. प्रोजेक्ट फाइल तैयार है. रेलवे अध्ययन कर रहा है. फाइल आने के साथ डीपीआर पर काम शुरू होगा- गूंजन अग्रवाल, चीफ मैनेजर (डिजाइन), एरिनेम कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें