Lucknow: घने कोहरे के कारण लगातार हो रहे रहे हादसों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने बसों के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. रोडवेज की ओर से अब रात आठ बजे से बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. जो बसें जहां पर रहेंगी वहां सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दी जाएंगी. अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है.
कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए निर्णय किया गया है कि यदि मार्ग पर कोहरा पाया जायेगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशनों, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ा कर दिया जाएगा. इसका निर्णय क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक या मौसम साफ होने के बाद ही बसों का संचालन पुनः किया जायेगा. लगभग एक माह तक कोहरे के मद्देनजर बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गयी है.
परिवहन मंत्री के निर्देश मिलने के बाद परिवहन निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया है. यह सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्रीय-सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से रात 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैंप करेंगे और यात्रियों एवं चालक, परिचालक के लिए स्टेशनों पर ठहरने, अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय उपलब्ध कराएंगे.
इसके साथ ही बस स्टेशनों पर स्थित कैन्टीन, स्टाल रात-दिन खुले रहेंगे. ब्रेथ एनेलाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जायेगी. इस सम्बंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
Also Read: UP Weather: कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट, ऑरेंज अलर्ट जारी…
निर्देशों में कहा गया है कि बसों का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से रात में बंद किया जायेगा, जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी न हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो. किसी भी परिस्थिति में कोहरे की स्थिति में निगम बसों का संचालन नहीं किया जायेगा. घने कोहरे के कारण बस दुर्घटना होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा और सम्बन्धित मार्ग के सभी बसों के चालकों, परिचालकों को इस संबंध में शीघ्र सूचना दी जायेगी. इसी प्रकार निजी बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित आरटीओ, एआरटीओ को इसकी सूचना देने साथ ही स्वयं भी मौके पर पहुंचे.