27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी आर्मी ने काउंटर टेररिज्म सेंटर से छुड़ाया टीपीपी का कब्जा, 37 आतंकियों को ढेर करने का दावा

पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TPP) के काउंटर टेररिज्म सेंटर पर किए गए कब्जे को पाकिस्तानी सेना ने छुड़ा लिया है. जानकारी के मुताबिक पाक सेना की कार्रवाई में TTP के सभी आतंकी मारे गए हैं. पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के 2 कमांडो भी मारे गए हैं.

खैबर पख्तूनखवा में स्थित बन्नू काउंटर टेररिज्म सेंटर (CTD) में पाकिस्तानी आर्मी ने टीपीपी का कब्जा छुड़ा लिया है. पाक सेना की कार्रवाई के बाद यहां से धुएं के गुबार को देखा जा सकता है. पाकिस्तान की सेना ने टीटीपी (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के कब्जे से अपने अफसरों को छुड़ाने के लिए 2 दिनों तक वार्ता की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. मिली ताजा जानकारी के मुताबिक पाक सेना की कार्रवाई में TTP के सभी आतंकी मारे गए हैं. जबकि पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के 2 कमांडो भी मारे गए हैं. 

आतंकियों की मांग

बीते 3 दिनों से इलाका दहशत में है और मंगलवार को यहां के स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन को चिंता है कि आतंकी, स्‍कूलों को भी बंधक बना सकते हैं. तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े 30 आतंकियों की मांग है कि उन्‍हें अफगानिस्‍तान जाने के लिए रास्‍ता दिया जाए.

सामने आई ये बात

सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक, जिनसे सीटीडी पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही थी, ने पुलिस से एक एके -47 राइफल छीन ली और गोलियां चला दीं. बन्नू जिले के पुलिस अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादी ने इमारत में बंद अन्य संदिग्धों को भी मुक्त कर दिया और उन्होंने परिसर पर कब्जा कर लिया और कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. उन्होंने पुष्टि की कि सीटीडी परिसर पर बाहर से कोई हमला नहीं हुआ.

खबरों के मुताबिक, करीब 30 आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया हुआ था. इससे पहले, सीटीडी परिसर से टीटीपी के आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि नौ पुलिसकर्मी उनके कब्जे में हैं. बता दें कि वर्ष 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के अग्रणी समूह के रूप में स्थापित टीटीपी ने पिछले महीने जून में संघीय सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते को रद्द कर दिया और अपने आतंकियों को देश भर में आतंकवादी हमले करने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें