13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nikay Chunav Result: नसरीन अली ने जीता सुगौली मुख्य पार्षद का पद, राज कुमार ने लगाई जीत की हैट्रिक

नसरीन अली को 6781 मत मिले और माधुरी देवी को 3953 मत प्राप्त हुए. सबसे अधिक मतों से नसरीन अली ने जीती. उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता कुमारी चुनाव जीती और दूसरे स्थान पर बेबी नाज रही. पार्षद में 13 महिला प्रत्याशी जीतीं. पार्षद पद पर राज कुमार ने जीत की हैट्रिक लगाई.

मोतिहारी. सुगौली नप के मुख्य पार्षद पद पर नसरीन अली ने अपने प्रतिद्वंदी माधुरी देवी को 2828 मतों से हरा दिया. नसरीन अली को 6781 मत मिले और माधुरी देवी को 3953 मत प्राप्त हुए. सबसे अधिक मतों से नसरीन अली ने जीती. उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता कुमारी चुनाव जीती और दूसरे स्थान पर बेबी नाज रही. पार्षद में 13 महिला प्रत्याशी जीतीं. पार्षद पद पर राज कुमार ने जीत की हैट्रिक लगाई.

पार्षद पद पर सबसे युवा अकरम रजा जीते

नप के मुख्य पार्षद के प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया. एक प्रत्याशी को छोड़ सभी सात प्रत्याशियों ने सदर एसडीओ को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्याशियों के आरोप है कि मुख्य पार्षद के बॉक्स में वार्ड पार्षद का ईवीएम मिला है. उसमें भी एक नहीं चार बॉक्स में गड़बड़ी हुई है. प्रत्याशियों का आरोप है कि ईवीएम को रिटर्निंग ऑफिसर के सहयोग से बदला गया है. प्रत्याशियों के हंगामा के चलते काफी देर तक मतगणना का कार्य बाधित हो गया.एसडीएम ने लोगो को समझाया, लेकिन प्रत्याशी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. काफी देर के बाद मतगणना दोबारा शुरू की गई. हंगामा कर रहे प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को पत्र दिया.

विकास की गति को तेज किया जाएगा

मुख्य पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी नसरीन अली ने कहा कि सबसे पहले शहर में सफाई व्यवस्था को ठीक करना है. नगर के चौमुखी विकास के योजना बनाई जाएगी. शहर में रोशनी की व्यवस्था को ठीक किया जाएगा. उपमुख्य पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी सरिता कुमारी ने कहा कि नगर की सर्वांगीण विकास किया जाएगा. जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी. सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा. सरकार की योजना को धरातल पर उतारा जाएगा. नगर के सभी 20 वार्ड में विकास की गति को तेज किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें