16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beijing Covid Case: चीन में फिर से हुआ Corona विस्फोट, श्मशान में लंबी कतार, उठने लगे सवाल

Beijing Covid Case: चीन की राजधानी बीजिंग शहर की आबादी करीब 2.2 करोड़ के आस पास है, अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी की 70 फीसदी आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है, जिस कारण लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं.

Beijing Covid Case: चीन में फिर से एक बार कोरोना विस्फोट हुआ है. एपिडेमोलॉजिस्ट एरिक फीगल-डिंग ( Eric Feigl-Ding) के अनुसार चीन में अस्पताल कि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 85 से 95 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. खबरों की मानें तो अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. चीन की राजधानी बीजिंग शहर की आबादी करीब 2.2 करोड़ के आस पास है, अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी की 70 फीसदी आबादी इस वायरस की चपेट में आ चुकी है, जिस कारण लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं. 

श्मशानकी हालत खराब

बीजिंग के श्मशान के बाहक पुलिस और सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है, जिन्हें कथित तौर पर कोविड से होने वाली मौतों को के बाद क्रियाक्रम को देखने के लिए तैनात किया गया था, क्योंकि चीन में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर सवाल उठ रहे थे.

बीजिंग का बुरा हाल

बीजिंग के बाहरी इलाके में लगभग एक दर्जन काले मिनीवैन की एक कतार के प्रवेश करने के बाद गार्ड ने पत्रकारों को सोमवार को बीजिंग डोंगजियाओ फ्यूनरल पार्लर की पार्किंग के पीछे धकेल दिया, जो दाह संस्कार के लिए शवों को तैयार करने और संसाधित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. वैन शवों को गिराती हुई प्रतीत हुईं और एक बिंदु पर शोक मनाने वालों या रिश्तेदारों से घिरी हुई थीं.

कोविड प्रतिबंधों को हटाने के बाद ऐसी नौबत

फाइनेंशियल टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल सहित विदेशी मीडिया को यह बताया गया है कि श्मशान घाट की जांच की जा रही है, चीन में कोविड प्रतिबंधों को हटाने के बाद ऐसी नौबत आई है.

एक कर्मचारी ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि श्मशान घाट को कोविड के मामलों के लिए तैयार रखा गया है और ये चौबीसों घंटे काम कर रहा है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 200 शव आते हैं, जबकि एक सामान्य दिन में 30 से 40 तक कि शव आते थे.

सावधानी बरतने की जरूरत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोविड के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए अब सभी को बेहद सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि राजधानी बीजिंग में संक्रमण बढ़ गया है, जहां कोविड के केस अब बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं। यहां कई परिवार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें