20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस की शुभकामनाएं देते वक्त क्यों कहते हैं मैरी क्रिसमस,हैप्पी शब्द का नहीं करते इस्तेमाल, कारण जानें

Merry christmas 2022: क्रिसमस की शुभकामनाएं देते समय सभी मैरी क्रिसमस ही क्यों कहते हैं. कभी सोचा है इस बारे में कि लोग हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं कहते? जानें इसके पीछे की वजह.

Merry christmas 2022: क्रिसमस के दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को अलग-अलग तरीके से शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग मैरी क्रिसमस ही क्यों कहते हैं, हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं बोलते? मैरी शब्द का क्या मतलब है. इतना ही नहीं क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए हैप्पी शब्द का इस्तेमाल करना सही है या मैरी का. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आगे पढ़ें.

मैरी का मतलब क्या है?

मैरी का अर्थ होता है आनंद या खुशी होता है. मैरी शब्द जर्मनिक और ओल्ड इंग्लिश से मिलकर बना है. साधारण शब्दों में समझें तो मैरी का अर्थ और हैप्पी का अर्थ अर्थ एक ही होता है. लेकिन क्रिसमस में हैप्पी की बजाय मैरी शब्द का इस्तेमाल ज्यादा होता है.

मैरी शब्द कहां से आया?

16वीं शताब्दी में जब अंग्रेजी भाषा अपनी शुरुआती अवस्था में थी उसी समय मैरी शब्द भी आया. फिर 18वीं और 19वीं शताब्दी में यह अधिक प्रचलित हुआ. क्रिसमस के साथ हैप्पी से ज्यादा मैरी का इस्तेमाल होने लगा. हालांकि क्रिसमस के अलावा अबतक अन्य किसी भी फेस्टिवल में मैरी शब्द का प्रयोग नहीं किया गया.

हैप्पी के बजाए क्यों कहते हैं मैरी

मैरी शब्द के प्रचलन को मशहूर करने का क्रेडिट साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस को दिया जाता है. उन्होंने अपनी अपनी किताब ‘अ क्रिसमस कैरोल’ में मैरी शब्द का सबसे ज्यादा प्रयोग किया था, जिसके बाद हैप्पी के बजाए मैरी शब्द का इस्तेमाल ज्यादा किया जाने लगा. उसके पहले तक लोग हैप्पी क्रिसमस ही कहते थे. हालांकि मैरी और हैप्पी में से कोई भी शब्द गलत नहीं है लेकिन प्रचलन में ज्यादा मैरी शब्द है.

Also Read: Christmas Tree Vastu Tips: अपने घर में लगाएं इस शेप के क्रिसमस ट्री, खुल जायेंगे तरक्की के रास्ते
हैप्पी क्रिसमस कहना सही है या मैरी क्रिसमस ?

हैप्पी क्रिसमस कहें या मैरी क्रिसमस इस बता को लेकर कंफ्यूज हैं तो बता दें कि प्रचलन में मैरी क्रिसमस ही है और ज्यादातर देशों में अधिकतर लोग मैरी क्रिसमस कह कर ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. हैप्पी क्रिसमस कहना भी गलत नहीं हैं. दोनों के अर्थ भी समान हैं. ऐसे में अपनी मर्जी से कोई भी शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें