17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में पांचवीं मंजिल से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत, फीफा विश्व कप फाइनल का मनाया जा रहा था जश्न

मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया, मुंबई के गरवारे क्लब की पांचवीं मंजिल से गिरकर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जहां वह अपने माता-पिता के साथ फीफा विश्व कप फाइनल देखने गया था. एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की फ्रांस के खिलाफ धमाकेदार जीत का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. लेकिन यह जश्न मुंबई के एक परिवार के लिए मातम में बदल गया. दरसअल मुंबई के गरवारे क्लब की पांचवीं मंजिल में एक परिवार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देख रहा था, उसी समय तीन साल का बच्चा छत से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

बच्चे के परिवार वालों ने क्लब प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया, मुंबई के गरवारे क्लब की पांचवीं मंजिल से गिरकर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जहां वह अपने माता-पिता के साथ फीफा विश्व कप फाइनल देखने गया था. एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया, बच्चे के परिवार ने क्लब प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जांच जारी है.

हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल में किया था भर्ती, जहां आईसीयू में हो गयी मौत

पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद बच्चे ह्दयांशु अवनीश राठौड़ को सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसके फौरन बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन साल के बच्चे की मौत आईसीयू में इलाज के दौरान हो गयी.

Also Read: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ने रिटायरमेंट की घोषणा की, लिखा भावुक पोस्ट

शौचालय से लौटने के दौरान बच्चे की हुई मौत

पुलिस ने बताया फीफा वर्ल्ड कप फाइनल की रात ह्दयांशु 11 साल के बच्चे के साथ शौचालय गया था, जहां से लौटने के दौरान सीढ़ी पर गिर गया. जब हादसे के बारे में परिजनों को जानकारी हुई, तो फौरन बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Also Read: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत पर झूम उठा बॉलीवुड, दीपिका पादुकोण के नाम रणवीर सिंह का पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें