17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2022: बोकारो में क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज की ड्रेस से सजा बाजार, होने लगी है खरीदारी

Christmas 2022: बोकारो में क्रिसमस को लेकर बाजार सजने लगे हैं. मार्केट में क्रिसमस ट्री, झालर, सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस स्टीकर, गिफ्टस आदि की भरमार है. सजावट के लिए खरीदारी का माहौल नजर आने लगा है.

Bokaro News: साल का आखिरी और मसीह समाज का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस (Christmas 2022) आने में चंद दिन बाकी है. दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते क्रिसमस का त्योहार फीका था, लेकिन इस बार मसीह समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाने की तैयारी की है. मार्केट में क्रिसमस ट्री, झालर, सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस स्टीकर, गिफ्टस आदि की भरमार है. सजावट के लिए खरीदारी का माहौल नजर आने लगा है. सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित दुकानदार रौशन चौरसिया व प्रिया ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन घर सजाने के लिए पेपर स्टार, बैलून, झालर, ड्रेस, मुखौटा आदि आ चुका है. हालांकि, महंगाई के चलते बाजार में अधिक रौनक नहीं दिख रही है.

Also Read: बोकारो की यासमीन को दिल्ली में मिला फूड आइकन अवार्ड-2022, 200 से ज्यादा महिलाओं को दे चुकी हैं ट्रेनिंग

क्रिसमस सामग्री की कीमत

  • क्रिसमस ट्री 100 से 900 रुपये

  • क्रिसमस टोपी 20 से 150 रुपये

  • डिजाइनर बेल 150 से 500 रुपये

  • सेंटा ड्रेस 180 से 700 रुपये

  • सेंटा डॉल 50 से 250 रुपये

  • क्रिसमस स्टीकर 50 से 250 रुपये

  • क्रिसमस स्टार 150 से 400 रुपये

  • फैंसी झालर 30 से 80 रुपये

  • सेंटा की छड़ी 25 से 200 रुपये

  • क्रिसमस रीत 60 से 600 रुपये

  • बैलून पैकेट 60 से 150 रुपये

Also Read: राधागांव स्टेशन पर रात में रुकती है बोकारो-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, दिन में नहीं, जानिए क्या है कारण

कलाकारों ने गीत गाकर बांधा समां

बोकारो मॉल (Bokaro mall) में सोमवार को इंफिनिटी ग्रुप के कलाकारों ने क्रिसमस गैदरिंग में गीत गाकर समां बांध दिया. यीशु के सामने गीत गाना है…लोरी सुनाती मां मरियम…सहित अन्य गीत से बोकारो मॉल गूंज उठा. रंजीता एक्का ने कहा कि क्रिसमस पर्व सारी मानव जाति के लिए शांति, प्रेम और आनंद का संदेश देता है. मौके पर कलाकार संजय तिर्की, जॉन बखला आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें