16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Municipal Election Result: चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज, 21787 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. पहले चरण में राज्य में 156 शहरों मतदान हुए थे. इसके लिए 45 मतगणना केंद्र का निर्माण किया गया है. पहले चरण में पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के लिए हुए चुनाव में खड़े 21,747 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है

बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह आठ बजे से होने वाली है. पहले चरण में राज्य में 156 शहरों मतदान हुए थे. इसके लिए राज्य भर में 45 मतगणना केंद्र का निर्माण किया गया है. 36 जिला मुख्यालयों और पटना में अनुमंडल स्तर पर 9 मतगणना केंद्र का निर्माण किया गया है. पहले चरण में पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के लिए हुए चुनाव में खड़े 21,747 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.बता दें कि शिवहर को छोड़कर सभी जिलों में मतगणनना शुरू हो रही है. सभी काउंटिंग सेंटर पर ओसीआर मशीन लगाए गए हैं. मतगणना में पारदर्शिता रखने के लिए सेंटर की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. इसके साथ ही, इसकी लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.

पटना जिले में 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत में हुए थे चुनाव

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत में चुनाव हुए थे. इनके परिणाम भी आज घोषित किए जाएंगे. इन सीटों में नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहटा और नगर पंचायत पालीगंज एवं पुनपुन शामिल है. मतगणना स्थल पर धारा 144 लागू की गयी है. मतगणना सेंटर के आसपास लाउड स्पीकर बजाने, जुलूस निकालने और नारेबाजी करने की मनाही होगी. मतगणना सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसमें बिहार पुलिस के जवानों के साथ पारा मिलिट्री फोर्स को भी लगाया गया है.

महिला प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा

पहले चरण की मतगणना में कुल 21,787 प्रत्याशी खड़े हैं. इसमें 9702 पुरुष प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं. वहीं 11,582 महिला प्रत्याशी और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल है. चुनाव में पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी खड़े हैं. वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 महिला अभ्यर्थी चुनाव में खड़ी हैं. जबकि राज्य में 53 वार्डों में वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें