पटना: विधानसभा में सोमवार को जब भाजपा के सदस्य रिपोर्टर के मेज थपथपा रहे थे, तो अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा. बजाइए…बजाइए…खूब ढोलक बजाइए, बजाना भी चाहिए. जनहित के मुद्दे नहीं उठाएंगे तो यही सब करना पड़ेगा. सत्ता पक्ष के सारे सदस्य ठहाके लगाने लगे.
संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा. इन्हें बिठाया जाए अध्यक्ष महोदय, इन्हीं की बात हम करना चाह रहे हैं. जब वे सुनेंगे तब तो हम कुछ कहेंगे. अध्यक्ष ने विपक्ष की सदस्यों की ओर मुखातिब होकर कहा कि बैठ जाइए माननीय आपही की बातें संसदीय कार्यमंत्री कहना चा रहें हैं, लेकिन आप शांत नहीं होंगे, तो उनकी आवाज कैसे सुनेंगे. मुस्कुराते हुए भाजपा के सदस्यों ने नारेबाजी और तेज कर दी.
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अपने हाथों में लिये कुछ तस्वीर संसदीय कार्यमंत्री को दिखा रहे थे, मौके की नजाकत देखते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने कहा अध्यक्ष महोदय नेता प्रतिपक्ष कुछ तस्वीर दिखा रहे हैं ,हमें तो यहां से कुछ दिख भी नहीं रही है, अगर शराबबंदी से जुड़ा मामला है, तो तस्वीर किसी की सरकार पूरी दिलचस्पी लेकर कार्रवाई करेगी.