16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम चुनाव में 10 दिन शेष, 32 मेयर प्रत्याशियों में चार ने ही दिया खर्च का हिसाब

चुनाव मैदान में डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी हैं. लेकिन, अब तक किसी प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. जानकारों की मानें, तो प्रत्याशियों को प्रत्येक दिन प्रचार सहित अन्य मदों में होनेवाले खर्च का ब्योरा देना है.

पटना नगर निगम के चुनाव में अब 10 दिन शेष रह गये हैं. मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वाहनों से प्रचार के साथ लोगों से संपर्क के दौरान बैठकी करने पर चाय-नाश्ते का इंतजाम किया जा रहा है. इन मदों पर खर्च हो रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद मेयर प्रत्याशियों की ओर से खर्च का ब्योरा नहीं दिया जा रहा है. मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में 32 प्रत्याशी हैं. इनमें 19 दिसंबर तक सिर्फ चार प्रत्याशियों ने ही चुनाव खर्च का हिसाब दिया है.

चार प्रत्याशी ने ही दिया खर्च का हिसाब

मेयर प्रत्याशी विनिता कुमारी ने अब तक चुनाव प्रचार से लेकर अन्य मदों में सबसे अधिक तीन लाख 21 हजार 755 रुपये खर्च का हिसाब दिया है. खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर सरिता नोपानी हैं. उन्होंने एक लाख दो हजार 653 रुपये खर्च का ब्योरा दिया है. तीसरे नंबर पर रुचि अरोड़ा ने 61 हजार 717 व चौथे नंबर पर महजबीं ने सात हजार 299 रुपये खर्च दिखाया है. इन प्रत्याशियों की ओर से चुनाव के लिए बनाये गये लेखा व व्यय कोषांग में खर्च का ब्योरा जमा किया गया है.

डिप्टी मेयर प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का ब्योरा

चुनाव मैदान में डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी हैं. लेकिन, अब तक किसी प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. जानकारों की मानें, तो प्रत्याशियों को प्रत्येक दिन प्रचार सहित अन्य मदों में होनेवाले खर्च का ब्योरा देना है. हालांकि, नगर निकाय के चुनाव में मतदान की तिथि से पहले या चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जमा करने का प्रावधान है. इस वजह से भी प्रत्याशियों की ओर से खर्च का ब्योरा जमा करने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. चुनाव में मेयर व डिटी मेयर प्रत्याशियों के लिए 30-30 लाख रुपये तक खर्च की सीमा तय है.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: किसी महिला उम्मीदवार ने खुद संभाली है प्रचार की कमान, तो किसी बेटा या पति कर रहा प्रचार
खर्च का हिसाब देने की ली जा रही जानकारी

विकास भवन में बने लेखा व व्यय कोषांग में प्रत्याशी खर्च का हिसाब देने के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि प्रचार-प्रसार पहले से शुरू है. प्रत्याशियों ने बताया कि अब चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा है. वाहन से प्रचार करने पर ईंधन सहित अन्य मदों में खर्च हो रहा है. इसे तैयार कर खर्च का ब्योरा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें