26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Positive Story: शव को कंधा देने आगे आये गोड्डा के पथरगामा थानेदार और हवलदार, झारखंड पुलिस की सराहना

गोड्डा के पथरगामा थाना के थानेदार अरुण कुमार और हवलदार ब्रजेश कुमार सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की. प्रसव के उपरांत मृत महिला के शव को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया. इतना ही नहीं दाह संस्कार तक पुलिस अधिकारी खड़ी रही. पुलिस के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं.

Jharkhand News: गोड्डा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. पथरगामा के थानेदार अरुण कुमार और हवलदार ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है. प्रसव के उपरांत मृत महिला को कंधा देकर इंसानियत की मिसाल पेश किया है. महिला के शव को श्मसान पहुंचाने के साथ दाह संस्कार तक पुलिस खड़ी रही. झारखंड पुलिस ने अपने पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सराहना की है.

क्या है मामला

मामला पथरगामा थाना क्षेत्र के गंधर्वपुर गांव की है. बताया जाता है कि महिला के पति श्रवण कुमार पत्नी की मौत के बाद दाह संस्कार अपने ही जमीन में करना चाह रहा था. समाज के लोगों को यह बात नागवार थी. इस पर समाज के लोगों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया. समाज के किसी भी व्यक्ति के आगे नहीं आने की सूचना पथरगामा थाना प्रभारी को दी गयी. थानेदार ने पहल करते हुए अर्थी को कंधा देने का निर्णय लिया. इसके बाद हवलदार बज्रेश कुमार सिंह ने भी अर्थी को कंधा दिया.

सोशल मीडिया में वायरल

इस मामले के बाद थाना प्रभारी के इस कार्य को लेकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पुलिस सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस के इस रूप की सराहना किया. पुलिस की पीठ थपथपायी गयी. थानेदार अरुण कुमार भी इससे काफी उत्साहित दिखे. श्री कुमार ने बताया कि मृतका के दो साल की बेटी के लिए भी कुछ बेहतर सोच रहे हैं. जो आनेवाले दिनों में पूरा करने का काम करेंगे.

Also Read: झारखंड को पहली बार मिला Digital India Award, कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने दिया था प्रेजेंटेशन

झारखंड पुलिस ने किया ट्विट

पथरगामा पुलिस के इस नेक कार्य को झारखंड पुलिस ने सराहा है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा की खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया. झारखंड पुलिस के जवानों ने शव को कंधा देकर श्मशान घाट तक पहुंचाया. बताया कि महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें