Agra: आगरा नगर निगम ने ताजमहल और एत्माद्दौला स्मारक को लाखों रुपये का नोटिस जारी किया है. यह नोटिस गृह कर बकाया जमा करने के लिए नगर निगम द्वारा किया गया है. हालांकि नगर निगम के अधिकारी इस नोटिस पर अभी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है क गृह कर जमा करने वाली प्राइवेट कंपनी के द्वारा यह नोटिस गलती से भेजा गया है.
विश्व प्रसिद्ध ताजमहल और बेबी ताज के नाम से जाने जाने वाले आगरा के एत्माद्दौला स्मारक को नगर निगम ने एक नोटिस जारी किया है. नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि ताजमहल और एत्माद्दौला स्मारक पर करीब 1,47,000 रुपये का गृह कर बकाया है. ऐसे में नगर निगम द्वारा एएसआई को 15 दिन का समय दिया गया है, जिसके अंदर गृह कर जमा करना होगा.
नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग में हड़कंप मच गया है. चारों तरफ चर्चाओं का दौर है कि आखिर नगर निगम ने यह नोटिस ताजमहल और एत्माद्दौला स्मारक को कैसे दिया. कोई इसे नगर निगम की गलती बता रहा है तो कोई इसे प्राइवेट कंपनी की कारगुजारी का नाम दे रहा है.
मामले को लेकर काफी चर्चा होने के बाद एएसआई हरकत में आया. एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि इस संबंध में उनकी नगर निगम के अधिकारियों से बात हुई है, जिसमें बताया गया है कि यह नोटिस गलती से जारी कर दिया गया है. इस नोटिस के लिए प्राइवेट कंपनी साईं कंस्ट्रक्शन को जिम्मेदार बताया गया है. राजकुमार पटेल का कहना है कि किसी भी प्रदेश या देश की स्मारक पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है.
Also Read: बलवंत हत्याकांड: परिवार से मिले अखिलेश, पत्नी को सरकारी नौकरी-एक करोड़ मुआवजा की मांग, लगाए ये आरोप…
वहीं एसआई ने बताया कि इस गलती के लिए हम नगर निगम को पत्र लिखकर अवगत करा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर नगर निगम के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं. यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि नोटिस नगर निगम की तरफ से भेजा गया है या प्राइवेट कंपनी साईं कंस्ट्रक्शन की तरफ से भेजा गया है.