21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्रिमिनल्स का हजारीबाग के PDS पोर्टल पर अटैक, बनाए हजारों फर्जी राशन कार्ड, जानें कैसे हुआ खुलासा

साइबर क्रिमिनल्स ने हजारीबाग डीएसओ अरविंद कुमार का आईडी लॉगिंग हैक कर 1004 फर्जी राशन कार्ड बनाए. फर्जी राशन की जानकारी मिलते ही खाद्य आपूर्ति विभाग में हडकंप मच गया. इस मामले को लेकर लोहसिंघना थाना में FIR दर्ज हुआ है. वहीं, साइबर सेल की टीम जांच में जुटी है.

Jharkhand Cyber Crime News: साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने हजारीबाग के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (District Supply Officer-DSO) अरविंद कुमार का आइडी लॉगिंग हैक कर लिया है. डीएसओ के आइडी लॉगिंग से 1004 ग्रीन राशन कार्ड (Green Ration Card- GRC) को पीएच राशन कार्ड (PH Ration Card) बना दिया है. अधिकांश फर्जी कार्ड जो बने हैं वह विष्णुगढ़ प्रखंड में बनाया गया है. आपूर्ति विभाग में आइडी लॉगिन होने के बाद विभागीय अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया है. आईडी लॉगिंग हैक मामले को लेकर लोहसिंघना थाना में FIR हुई है. इसके बाद जिले का साइबर सेल (Cyber Cell) काफी सक्रिय हो गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी मुख्यालय को दी गयी है. हैकरों का तार देवघर से जुड़ा बताया जा रहा है.

राज्य मुख्यालय को दी गयी सूचना

डीएसओ का आईड हैक होने से विभाग के कई काम रूक गये हैं. राशन आवंटन और वितरण पर भी इसका असर पड़ेगा. राज्य मुख्यालय को सूचना दी गयी है. फर्जी हजारों पीएच कार्ड में राशन का उठाव कैसे रोका जाय इसके लिए भी दिशा निर्देश मांगा गया है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां खेतीबाड़ी ने पलायन पर लगायी रोक, जानें कैसे

ऐसे हुआ खुलासा

साइबर हैकर डीएसओ का डिजीटल आईडी लॉगिंग हैक करने के बाद कई राशन कार्डधारियों को फोन कर राशि की मांग की. एक हजार रुपये भेजो ग्रीन कार्ड को पीएच कार्ड बना देंगे. हैकर्स का फोन कई कार्डधारियों को मिलने के बाद इसकी सूचना जिला आपूर्ति विभाग तक पहुंचा. विभाग ने इस पर जांच-पड़ताल करने के बाद थाना में आवेदन और साइबर जांच शुरू कराया है. इस संबंध में डीएसओ अरविंद कुमार ने बताया कि लोहसिंघना थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 1004 ग्रीन कार्ड को पीएच कार्ड में बदला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें