21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इयर पार्टी के लिए ड्रेसिंग को लेकर हो रही है टेंशन, तो ट्राई करें ये वेस्टर्न आउटफिट्स

अगले कुछ दिन में नये साल 2023 की शुरुआत होने वाली है, अगर आप भी पार्टी में जाने के लिए कुछ ड्रेस पहनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए वेस्टर्न आउटफिट बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

अगले कुछ दिन में नये साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. साल 2022 खत्म होते ही एक नयी तारीख, नया महीना और नया साल आपका स्वागत करेगा. हर कोई खुशी और उत्साह के साथ नये साल का स्वागत करना चाहता है. नये साल के मौके पर लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं. कई लोग पार्टी करते हैं, तो कुछ परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं. युवतियां और महिलाएं नये साल पर पार्टी में जाना काफी पसंद करती हैं. इसके लिए वे एक-से बढ़कर एक ड्रेस ट्राइ करती हैं, ताकि वे पार्टी में सबसे अलग और स्टालिश दिखें. अगर आप भी नये साल पर किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं, तो इन चुनिंदा वेस्टर्न आउटफिट को ट्राइ कर सकती हैं.

सिक्विन क्रेप मिनी ड्रेस

अगर आप न्यू इयर पार्टी में कुछ अलग दिखना चाहती हैं और डांस फ्लोर पर चमकना चाहती हैं, तो आपके लिए सिक्विन क्रेप मिनी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आजकल सिक्विन ड्रेस काफी ट्रेंड भी कर रही है. ऐसे में आप भी सिक्विन ड्रेस कैरी करके अपनी न्यू इयर पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं.

हॉल्टर नेक ड्रेस

किसी भी पार्टी के लिए हॉल्टर नेक ड्रेस काफी शानदार विकल्प है. इन दिनों प्रिंटेड ड्रेस भी काफी तेजी से ट्रेंड में देखने को मिल रहा है. फिटेड चोली, हाइ साइड स्लिट और हॉल्टर नेक आपको शो स्टॉपर बनाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

साटन फ्रिंज मैक्सी ड्रेस

आप न्यू इयर पार्टी में फ्लुइड हाइ नेक फ्रिंज्ड मैक्सी ड्रेस में भी जा सकती हैं. इसमें आप स्टाइलिश दिखने के साथ कॉन्फिडेंस भी नजर आयेंगी. इस तरह की ड्रेस आपको एक अलग कॉन्फिडेंस देने का काम करती है और आपको सबसे अलग बनाती है.

वेलवेट आउटफिट

चमचमाती ड्रेस सबकी पहली पसंद होती है. ऐसे में आप न्यू इयर पार्टी के लिए वेलवेट आउटफिट भी अपने लिए चुन सकती हैं. वेलवेट फेब्रिक में मिनी से लेकर लॉन्ग ड्रेस भी बहुत प्यारी लगती है. इसे पहनने के बाद आप काफी यूनिक और अक्ट्रेक्टिव नजर आयेंगी.

मिरर चैनमेल मिनी ड्रेस

नये साल के लिए खुद को चमकता सितारा बनाना चाहती हैं, तो मिरर ड्रेस से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता. इसे नियॉन स्लिप, रिस्क्यू ब्रीफ और ब्रालेट सेट, या बस ट्राउजर और क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें