Bihar: थाना क्षेत्र के मटिअरवा चौक से छपरा भेजी जा रही स्पिरिट की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी है. पुलिस ने कंटेनर जब्त कर उसके उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त स्पिरिट की कीमत 70 लाख है. गिरफ्तार उपचालक सुजीत कुमार गया जिले के अतरी थाने के सिरा गांव का रहने वाला है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अबतक की छानबीन में पता चला है कि स्पिरिट छपरा के किसी बड़े तस्कर की है. उसे असम से सिलीगुड़ी होते चालक छपरा ले जा रहा था. जहरीली शराब कांड को लेकर छपरा में सख्ती के कारण उसे पहाड़पुर (मोतिहारी) के किसी स्थान पर भंडारण करना था. छापेमारी के दौरान कंटेनर का चालक अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया. उसकी पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छपरा के स्पिरिट तस्करों के सिंडिकेट से ताल्लुकात रखने वाले पहाड़पुर के तस्करों को भी चिन्हित किया जा रहा है.
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि एक कंटेनर स्पिरिट असम से सिलीगुड़ी होते छपरा भेजी जा रही है. सूचना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. अरेराज से लेकर पहाड़पुर तक पुलिस की टीम सादे लिबास में फैल गयी. इस बीच मटिअरवा के पास एक कंटेनर को तेज रफ्तार से आते देख मटिअरवा चौक पर तैनात पुलिस की टीम ने घेर लिया. पुलिस को देख केबिन से कूद चालक भाग गया. उपचालक पकड़ा गया. कंटेनर को खोला गया तो उसमें बड़े-छोटे ड्राम में सात हजार लीटर स्पिरिट बरामद हुई. इसकी सूचना मिलते ही मोतिहारी व पटना की उत्पाद विभाग की टीम ने भी पहाड़पुर पहुंच गिरफ्तार उपचालक से पूछताछ शुरू कर दी है. छापेमारी में डीएसपी के अलावा पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिवन कुमार दूबे, दारोगा श्रीराम राम सहित कामेश्वर सिंह, विनोद कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार व धनंजय खरवार शामिल थे.