UP Weather Update: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है. इस बीच राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जोकि सीजन का पहला कोहरा है. फॉग के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. मुरादाबाद में भी आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में कोहरे की ये स्थिति लगातार देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में तापमान में गिरावट और शीत लहर जारी है। आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला। pic.twitter.com/74AUUz9h6M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
राजधानी लखनऊ में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. हालांकि, रविवार को हल्की धूप रही, लेकिन हवाओं में सिहरन थी. ऐसे में लोग सुबह से शाम तक गर्म कपड़ों में खुद को ठंड से बचाते और अलाव का सहारा लेते नजर आए. यहां कोहरे की स्थिति रविवार देर शाम से ही नजर आने लगी थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 दिसंबर के बाद से सुबह घने कोहरे की संभावना है. रविवार को अधिकतम पारा 23.4 डिग्री रहा और न्यूनतम पारा 10 डिग्री था. इसके अलावा गाजियाबाद और मुरादाबाद में तापमान में गिरावट और शीत लहर जारी है. आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला.
Also Read: यूपी में ठंड का प्रकोप, CM योगी का आदेश- कंबल वितरण-अलाव का हो इंतजाम, DM करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षणवहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को ठंड से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि, सभी अस्पतालों को बाहर परिजनों को लिए अस्थाई रैन बसेरा भी बनाया जाए. इसके साथ ही मरीजों की मांग पर उन्हें साफ कंबल भी उपलब्ध कराया जाए. डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल प्रशासन और नगर निहम मिलकर अलाव का इंतजाम करें, ताकि लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंबल खरीद की प्रक्रिया समय से करते हुए वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने सभी रैनबसेरों को तैयार करते हुए क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रैनबसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को रैनबसेरों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.