अमेरिका में खराब मौसम के कारण विमान का ऐसा संतुलन बिगड़ा की उसमें सवार 12 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. विमान में सवार यात्रियों में से 12 की हालत गंभीर हो गई. दरअसल, रविवार को अमेरिका में हवाई जा रहे एक विमान का होनोलूलू के बाहर खराब मौसम से सामना हो गया. करीब 30 मिनट तक खराब मौसम से जूझने के कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
दर्जन भर लोग अस्पताल में भर्ती: जानकारी के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में से 11 यात्रियों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं, अन्य 9 लोगों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है. होनोलूलू की आपात चिकित्सा सेवाओं ने यह जानकारी दी.
36 लोगों का किया गया इलाज: होनोलूलू आपात चिकित्सा सेवा की दी गई जानकारी के मुताबिक, फीनिक्स से आ रहे हवाई एयरलाइंस के एक विमान में यात्रियों के घायल होने की सूचना मिलने थी. जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 36 यात्रियों का इलाज किया. उनके से 20 लोगों की हालत ज्यादा खराब थी जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विमान के छत से टकराया महिला का सिर: विमान में सफर कर रहे एक यात्री कायली रेयेस ने जानकारी देते हुए कहा कि जब खराब मौसम के कारण विमान का संतुलन बिगड़ा तो उनकी मां सीट पर ठीक से बैठ नहीं पाई थीं. वो अपना सुरक्षा बेल्ट भी बांध नहीं पाई थी. इस कारण उनकी मां का सिर छत से टकरा गया. वहीं, 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Jodhpur Cylinder Blast: मृतकों के आश्रितों को 17 लाख मुआवजा, संविदा पर मिलेगी नौकरी