20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम का स्पैरों एजेंसी से अनुबंध खत्म, आनलाइन टैक्स जमा करने को अब निगम की होगी अपनी बेवसाइट

पटना नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन करने वाली कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड एवं पटना नगर निगम का अनुबंधन समाप्त हो गया है. इस बात की जानकारी निगम प्रशासन ने दी है. स्पैरो सोफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड पटना के लोगों से संपत्ति कर की वसूली करती थी.

पटना. पटना नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन करने वाली कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड एवं पटना नगर निगम का अनुबंधन समाप्त हो गया है. इस बात की जानकारी निगम प्रशासन ने दी है. स्पैरो सोफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड पटना के लोगों से संपत्ति कर, ट्रेड लाइसेंस एवं अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क की वसूली करती थी.

ट्रैक्स वसूली पर करें शिकायत

निगम प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 18 दिसंबर के बाद स्पैरो सोफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को कर/शुल्क की वसूली पर रोक लगा दी गयी है. एजेंसी के वेबसाइट एवं उनके किसी भी कर्मी को राशि का भुगतान नहीं करने की अपील की गयी है. लोगों से कहा गया है कि एजेंसी की ओर से किसी प्रकार की टैक्स वसूली अगर की जा रही हो तो उसकी शिकायत भी पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर एवं अंचल कार्यालय में कर सकते है.

आन लाईन भुगतान का ट्रायल 1 जनवरी से

पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स, कचरा टैक्स आदि के आनलाईन भुगतान के लिए 1 जनवरी तक ट्रायल किया जा रहा है. इस दौरान पटनावासी अपने संपत्ति कर का भुगतान pmc.bihar.gov.in पर कर सकते है. इस दौरान लोगों को कर का ऑनलाइन भुगतान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा.

इन जगहों पर होगा टैक्स कलेक्शन

  • 1. नूतन राजधानी अंचल, हार्डिंग रोड

  • 2. पाटलिपुत्र अंचल, एस के पुरी पार्क

  • 3. कंकड़बाग अंचल, टैम्पू स्टैंड के पास

  • 4. पटना सिटी, मीना बाजार सब्जी मंडी

  • 5. अजीमाबाद, मीना बाजार सब्जी मंडी

  • 6. बांकीपुर अंचल, राजेन्द्र नगर गोलंबर.

सोमवार से चलेगा विशेष अभियान

पटना नगर निगम द्वारा 648 बड़े टैक्स बकायेदारों ( गैर सरकारी ) को चिन्हित कर संपत्ति कर का नोटिस भेजा जा चुका है. इन बकायदारों से कर वसूलने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. ऐसे लोगों के लिए पटना नगर निगम के टैक्स कलेक्टरों की विशेष टीम द्वारा बकाया राशि वसूल की जाएगी. इनके पास निगम की लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. पटना वासियों को अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए पटना नगर निगम के मुख्यालय एवं अंचल कार्यालय में इसे जमा करवाने की सुविधा दी जा रही है. पटनावासी इस संबंध में पटना नगर निगम के टोल फ्री नंबर 155304 पर संपर्क कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें