Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी की बदहाल होती कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने रविवार को जेवर कोतवाल और एक नागरिक के बीच हो रही बातचीत को निशाना बनाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि व्यापारी लूटे जा रहे हैं. महिलाएं अपमानित हो रही हैं. बच्चियों से दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण में पुलिस का रवैया शर्मनाक है. ग्रेटर नोएडा में 12वीं की एक नाबालिग छात्रा के गायब होने पर जब 5 दिन बाद भी सुराग नहीं मिला तो घरवालों का चिंतित होना लाजिमी था. स्थानीय जेवर कोतवाल का जवाब था कि ‘लड़की गायब है तो मेरी जेब में तो नहीं है जो निकाल कर दे दूं.’ अब तो पुलिस कोर्ट के आदेश को भी दबा रही है.
Also Read: Gorakhpur Accident: साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में स्कूल बस पलटी, एक की मौत, चालक समेत छह बच्चे घायल
सपा अध्यक्ष ने कहा कि 17 दिसंबर को बदायूं में 10 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना विचलित करने वाली है. पीड़िता मेडिकल कॉलेज में अपनी बीमार मां के साथ आई थी. उन्नाव में भी किशोरी से दुष्कर्म की वारदात हुई. भाजपा राज में व्यापारी सबसे ज्यादा प्रताड़ित किए जा रहे हैं. गुरुवार की रात एक व्यापारी को असलहा लगाकर लूट लिया गया. सर्राफ से 12 लाख की लूट हुई. एक किराना कारोबारी से 15 लाख की लूट हुई और सर्राफ के ज्वैलरी भरे बैग को छीन लिया गया.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आये दिन लोगों को पुलिस और अपराधी दोनों की मार झेलनी पड़ रही है. कानपुर में पुलिस ने एक व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला. अपराधी कभी भी कहीं भी किसी को लूट रहे हैं. पुलिस की गश्त और चौकसी सिर्फ पुलिस थानों और चौकियों तक सीमित है. बेखौफ बदमाश व्यापारियों का दूर-दूर तक पीछा कर अपना शिकार बना रहे हैं. अपहरण, हत्या, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं रोज ही घट रही हैं. पुलिस का छोटा-बड़ा अमला जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना फर्ज निभा रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=xO_q367PiUw&t=16s