15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Weather Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI बेहद खराब स्थिति में, देखें मौसम का हाल

दिल्ली की हवा रविवार को बहुत खराब श्रेणी में रही. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 315 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया आंकड़ा सुबह 9 बजे की है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 333 AQI दर्ज की गयी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गयी है. रविवार सुबह वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

दिल्ली में AQI बेहद खराब

दिल्ली की हवा रविवार को बहुत खराब श्रेणी में रही. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 315 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया आंकड़ा सुबह 9 बजे की है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 333 AQI दर्ज की गयी. जबकि नोएडा में AQI 348 और पूसा में AQI 315 दर्ज की गयी. दिल्ली-एनसीआर के आसपास के अधिकांश क्षेत्रों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया. जबकि गुरुग्राम में AQI 266 दर्ज की गयी.

दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी रही. मौसम विभाग ने दिन में दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने के आसार जताए हैं. विभाग के मुताबिक, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Also Read: Weather Forecast Updates: देश के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई सबसे अच्छा माना जाता है

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें