सिल्ली में गूंज महोत्सव को लेकर अलग छटा बिखर रही है. कार्यक्रम स्थल की शोभा देखते ही बन रही है. गूंज महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस पुस्तकालय समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओ की शुरुआत करेंगे.
गूंज महोत्सव का पहला दिन महिला महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. पहले दिन का कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित होगा. विभिन्न स्कूलों की डेढ़ हजार छात्राएं एक साथ नृत्य करेंगी. इसे लेकर शनिवार को स्टेडियम परिसर में स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का अभ्यास भी किया.
5000 छऊ कलाकारों का कार्निवाल आकर्षण होगा. महोत्सव के पहले दिन अलग-अलग जगहों से आये 5000 छऊ कलाकर का कार्निवाल होगा. सभी एक साथ नृत्य करेंगे. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा. महोत्सव को लेकर चिकित्सा शिविर लगाया गया है.
मंच पर झांरखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक दिखेगी. राज्यभर के प्रसिद्ध लोक कलाकार अलग-अलग लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे. महोत्सव के मौके पर मीना बाजार भी लगाया गया है.
गूंज महोत्सव में कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए भव्य स्टेज का निर्माण कराया गया है. कोलकाता से साउंड सिस्टम मंगाया गया है. तोरण द्वार बनाए गए हैं. दूधिया रोशनी में रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलेगा.
रिपोर्ट : विष्णु गिरि, सिल्ली, रांची