FIH Women’s Nations Cup 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन में खेले गए एफआइएच नेशंस महिला हॉकी का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गये फाइनल में भारत ने मेजबान स्पेन को 1-0 से हराया. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने FIH विमेंस हॉकी प्रो लीग में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. मैच के छठे मिनट में भारत की ओर से गुरजीत कौर ने एकमात्र गोल दागकर बढ़त दिलायी और यही निर्णायक साबित हुआ. जबकि मेजबान टीम पूरे मैच में एक गोल भी नहीं कर सकी.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की और छठे मिनट में ही गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलायी थी. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन इस बार भारतीय टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी. 22वें मिनट में स्पेन ने भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया था, लेकिन भारत की मजबूत डिफेंस ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर में भारतीय डिफेंडर्स का जलवा देखने को मिला जिन्होंने टीम की बढ़त को बनाए रखने में काफी अहम योगदान दिया.
Congratulations to @TheHockeyIndia Women's Team on winning decorated #FIHNationsCup 🏆
And with this win, India has qualified for the 2023-24 @FIHProLeague 🏑Nation is proud of our Star Players ! pic.twitter.com/jNYj8yvBtU
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 18, 2022
Also Read: PKL 2022 Final: जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब, पुनेरी पलटन को चटायी धूल
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही गुरजीत ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार फ्लिक किया, लेकिन स्पैनिश गोलकीपर ने उनके इस प्रयास को बचा लिया. स्पेन की तरफ से भी लगातार आक्रमण हो रहे थे, लेकिन भारत का डिफेंस इतना सजग था कि उन्होंने अपने ऊपर अतिरिक्त खतरा नहीं आने दिया. अंतिम क्वार्टर में भी स्पेन ने स्कोर बराबर करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें कोई भी मौका नहीं दिया और खिताब जीतते हुए इतिहास बना दिया. बता दें कि विजेता भारतीय टीम में झारखंड की चार खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग शामिल हैं. प्रतियोगिता में चारों ने शानदार प्रदर्शन किया. संगीता, ब्यूटी व सलीमा ने एक-एक गोल भी किये.