Kanpur News: कानपुर में मोबाइल कारोबारी के घर में 4-5 बदमाशों ने शनिवार की देर शाम डकैती डाल दी. मास्क और दस्ताने पहनकर घर में घुसे बदमाशों ने बच्चों और पत्नी को बंधक बनाया और फिर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम एल सेक्टर की है.
दरअसल, कारोबारी कमलेश शर्मा की काकादेव में बाबा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान हैं. शनिवार की शाम करीब 8 बजे कमलेश की पत्नी पुष्पा ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को बुलाया और घर मे पढ़ाई करने को कहा और स्वयं बाहर के कमरे में टीवी देखने लगीं. तभी पानी पीने के लिए कारोबारी की बेटी आस्था किचन की ओर गई. इस दौरान घर के मंदिर के पास 4 से 5 लोग मास्क लगाकर टहल रहे थे.
जब बदमाशों को टोका तो उन्होंने उसे पकड़ लिया, तब वह चिल्लाई तो बेटा अविरल और पत्नी पुष्पा भी आ गईं. उन लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने चापड़ से हमला कर दिया जिससे उनके हाथ की उंगलियों में चोट लग गई. इसके बाद बच्चों पर चापड़ रखकर हाथ पैर बांध दिए और मुह में टेप लगा दिया, फिर घर में दो अलमारियों से करीब 12 लाख के जेवरात और 2 लाख रुपये कैश लेकर भाग गए.
कारोबारी की बेटी आस्था का कहना है कि बदमाश अपने साथ में टेप लाये थे, और वो लोग कह रहे थे कि पैसे और जेवर दे दो मारेंगे नहीं. वहीं पुष्पा का कहना है कि बदमाशों की उम्र 20 से 22 साल के बीच होगी. उन्होंने बताया कि, बदमाश घर में रखे सभी जेवरात और नगदी ले गए हैं. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि शाम 4 से 5 बजे के बीच स्कूटी से कुछ युवक आये थे. थोड़ी देर घर के बाहर रुके और फिर वापस चले गए वह लोग रेकी करने आये थे.
आस्था का कहना है कि जो बदमाश आये थे वह कोड वर्ड में बात कर रहे थे. बदमाश एक दूसरे को तीन नंबर पांच नंबर कहकर बुला रहे थे. बदमाशों के पास स्कूल बैग थे, उसी में सब सामान भरकर ले गए. एक बदमाश ने सफेद कुर्ता पैजामा पहन रखा था.
डीसीपी पश्चिम प्रमोद कुमार का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपितो की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी