10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: कारोबारी के घर लाखों की डकैती, स्कूल बैग में भरकर ले गए नकदी-जेवर, बच्चों और पत्नी को बनाया बंधक

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल कारोबारी के घर में कुछ बदमाशों ने शनिवार की देर शाम डकैती डाल दी. विरोध करने पर बदमाशों ने घर में मौजूद कारोबारी की पत्नी और बच्चों को बंधन बना लिया, और घर में दो अलमारियों से करीब 12 लाख के जेवरात और 2 लाख रुपये का कैश लेकर फरार हो गए.

Kanpur News: कानपुर में मोबाइल कारोबारी के घर में 4-5 बदमाशों ने शनिवार की देर शाम डकैती डाल दी. मास्क और दस्ताने पहनकर घर में घुसे बदमाशों ने बच्चों और पत्नी को बंधक बनाया और फिर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम एल सेक्टर की है.

शाम करीब 8 बजे घर में दाखिल हुए बदमाश

दरअसल, कारोबारी कमलेश शर्मा की काकादेव में बाबा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान हैं. शनिवार की शाम करीब 8 बजे कमलेश की पत्नी पुष्पा ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को बुलाया और घर मे पढ़ाई करने को कहा और स्वयं बाहर के कमरे में टीवी देखने लगीं. तभी पानी पीने के लिए कारोबारी की बेटी आस्था किचन की ओर गई. इस दौरान घर के मंदिर के पास 4 से 5 लोग मास्क लगाकर टहल रहे थे.

बच्चों और पत्नी को बनाया बंधक

जब बदमाशों को टोका तो उन्होंने उसे पकड़ लिया, तब वह चिल्लाई तो बेटा अविरल और पत्नी पुष्पा भी आ गईं. उन लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने चापड़ से हमला कर दिया जिससे उनके हाथ की उंगलियों में चोट लग गई. इसके बाद बच्चों पर चापड़ रखकर हाथ पैर बांध दिए और मुह में टेप लगा दिया, फिर घर में दो अलमारियों से करीब 12 लाख के जेवरात और 2 लाख रुपये कैश लेकर भाग गए.

डकैती से पहले बदमाशों ने की थी घर की रेकी

कारोबारी की बेटी आस्था का कहना है कि बदमाश अपने साथ में टेप लाये थे, और वो लोग कह रहे थे कि पैसे और जेवर दे दो मारेंगे नहीं. वहीं पुष्पा का कहना है कि बदमाशों की उम्र 20 से 22 साल के बीच होगी. उन्होंने बताया कि, बदमाश घर में रखे सभी जेवरात और नगदी ले गए हैं. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि शाम 4 से 5 बजे के बीच स्कूटी से कुछ युवक आये थे. थोड़ी देर घर के बाहर रुके और फिर वापस चले गए वह लोग रेकी करने आये थे.

कोड वर्ड में कर रहे थे बात

आस्था का कहना है कि जो बदमाश आये थे वह कोड वर्ड में बात कर रहे थे. बदमाश एक दूसरे को तीन नंबर पांच नंबर कहकर बुला रहे थे. बदमाशों के पास स्कूल बैग थे, उसी में सब सामान भरकर ले गए. एक बदमाश ने सफेद कुर्ता पैजामा पहन रखा था.

डीसीपी पश्चिम प्रमोद कुमार ने जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

डीसीपी पश्चिम प्रमोद कुमार का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपितो की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं.

Also Read: UP News: कानपुर हिंसा का फाइनेंसर 6 महीने बाद जेल से रिहा, बाबा बिरियानी के मालिक मुख्तार को मिली जमानत

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें