16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: अब बिना सर्जरी के होगा दिल का इलाज, कार्डियक अरेस्ट में आएगी कमी, जानें क्या बोले हृदय रोग विशेषज्ञ

अब हृदय रोग संबंधित ज्यादातर बीमारियों का इलाज बिना सर्जरी के संभव है. दरअसल, आगरा में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सिंह मक्कड़, डॉ. कुश कुमार भगत, डॉ. संजीव सिडाना और डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने हार्ट की बीमारियों के इलाज से जुड़ी नवीनतम तकनीकों के बारे के जानकारी देते हुए बताया कि...

Agra News: हृदय रोगों (Heart Diseases) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विज्ञान में नित नई तकनीकें इजाद की जा रही हैं. चाहे वह हार्ट की आर्टरी में जमे कैल्सिफाइड ब्लॉकेज हो या दिल की धड़कन या वॉल्व से जुड़ी बीमारी, अब ज्यादातर बीमारियों का इलाज बिना सर्जरी के संभव है.

हार्ट के इलाज से जुड़ी नवीनतम तकनीकों की दी जानकारी

शनिवार को संजय प्लेस स्थित होटल होलीडे इन में आईएमए आगरा और जयपुर के इटर्नल हॉस्पिटल की ओर से सेमिनार ‘कार्डियोलॉजी अपडेट’ का आयोजन किया गया. सेमिनार में नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र सिंह मक्कड़, डॉ. कुश कुमार भगत, डॉ. संजीव सिडाना, डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने हार्ट की बीमारियों के इलाज से जुड़ी नवीनतम तकनीकों के बारे के जानकारी दी. आईएमए अध्यक्ष ओपी यादव ने अतिथियों का स्वागत किया.

विश्व की तकनीकों का जल्द भारत में होगा इस्तेमाल

इटर्नल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ प्राचीश प्रकाश ने बताया कि, हमारा प्रयास है कि विश्व में हृदय से संबंधित इलाज के लिए जिन भी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे जल्द से जल्द भारत में भी उपयोग में लाया जा सके. कार्डियोलॉजी अपडेट से हम नॉलेज शेयर करना चाहते हैं जिससे लोगों तक नई तकनीकों की जानकारी मिल सके.

धड़कन को नियंत्रित करने की आ चुकी है तकनीक

सीनियर कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि, हृदय में 300 धड़कन प्रति मिनट तक ले जाने वाली खतरनाक बीमारी एट्रियल फिब्रिलेशन के इलाज के लिए अब नई तकनीक क्रायो एब्लेशन आ गई है. जिसमें बहुत कम तापमान वाले बैलून की मदद से एट्रियल फिब्रिलेशन का कारण बने हिस्से को ब्लॉक कर धड़कन को नियंत्रित कर लिया जाता है.

धड़कन से जुड़ी बीमारियों का इलाज संभव

डॉ. कुश कुमार भगत ने बताया कि आईसीयू में भर्ती होने वाले 15 से 20 प्रतिशत मरीजों को अनियंत्रित धड़कन की बीमारी अरिद्मिया होती है और अधिकांश मरीज एट्रियल फिब्रिलेशन या वेंट्रीकुलर टेकीकार्डिया से पीड़ित होते हैं. इन मरीजों की मृत्यु दर भी काफी अधिक है. इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी स्टडी द्वारा धड़कन से जुड़ी बीमारियों का इलाज संभव है.

बिना सर्जरी वॉल्व रिप्लेसमेंट

स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज विशेषज्ञ डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि, 10 साल पहले तक वॉल्व की समस्या होने पर सिर्फ सर्जरी ही एकमात्र उपचार का विकल्प था, लेकिन अब कैथेटर बेस्ड ट्रीटमेंट भी होने लगे हैं. ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट या इंप्लांटेशन (टावी या टावर), इस तकनीक से बिना सर्जरी वॉल्व रिप्लेसमेंट हो सकता है. इसके अलावा हार्ट के माइट्रल वॉल्व में लीकेज होने पर बिना सर्जरी के माइट्रल क्लिप से ठीक कर सकते हैं.

रोटाब्लेशन तकनीक से होगी एंजियोप्लास्टी

डॉ. संजीव सिडाना ने बताया कि, कठोर ब्लॉकेज होने पर एंजियोप्लास्टी नहीं हो पाती. इसके लिए अब रोटाब्लेशन तकनीक आ गई है. रोटाब्लेशन में एक विशेष तार का इस्तेमाल किया जाता है जिसके एक सिरे पर डायमंड कोटेड ड्रिल होती है. कैल्शिय ब्लॉकेज होने पर यह उसे ड्रिल करता है और कैल्शियम को बारीक टुकड़ों में तोड़ देता है. इस तकनीक का उपयोग उन केसों में किया जाता है जिसमें प्लाक या कैल्शियम काफी ज्यादा होता है.

Also Read: सर्दियों में क्यों बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले, किन लोगों को है सबसे ज्याद खतरा

इस तकनीक से होने वाली एंजियोप्लास्टी के बाद स्टेंट के दोबारा बंद होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है. इस अवसर पर मुख्य रूप से आईएमए अध्यक्ष ओपी यादव, सचिव पंकज नगायच, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, योगेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें