13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भवन मई तक होगा तैयार, 400 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण करीब 20.48 एकड़ जमीन पर करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में किया था.

बिहार के इकलौते डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के भवन का निर्माण मई 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगा. साथ ही इसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कर आम लोगों के लिए दिसंबर 2023 तक उपलब्ध करवा दिया जायेगा. वहीं पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित छह तल्ला ओपी साह सामुदायिक भवन भी 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व के लिए सभी सुविधाओं सहित उपलब्ध होगा. यह जानकारी शनिवार को भवन निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सामने आई है. इस बैठक की अध्यक्षता भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने की.

मंत्री अशोक चौधरी ने की विस्तृत समीक्षा

मंत्री अशोक चौधरी ने इस बैठक के दौरान मेगा प्रोजेक्ट्स की प्रगति और सात निश्चय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही योजनाओं को तय समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस बैठक में मुख्य रूप से साइंस सिटी सेंटर, मालसलामी का सामुदायिक भवन, पटना के फुलवारी का परिवहन परिसर सहित अन्य बड़ी भवन परियोजनाओं की समीक्षा हुई.

मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महीने मालसलामी में नवनिर्मित छह तल्ला ओपी साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया था. वहीं उन्होंने 27 और 29 दिसंबर तक आयोजित प्रकाश पर्व में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई सहित सोलर प्लेट लगाने का निर्देश दिया था. इस सामुदायिक भवन का निर्माण करीब 95.91 करोड़ की लागत से 19,500 वर्गमीटर में किया गया है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठ अगस्त 2020 को किया था. इसमें 32 बड़े डोरमेट्री कमरों में एक साथ 2200 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. बेसमेंट और ग्रांउड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी.

400 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा निर्माण 

पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण करीब 20.48 एकड़ जमीन पर करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में किया था. इसे 2020 के अंत तक बनने की समयसीमा तय थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से इसमें देरी हुई. अब इसके भवन का निर्माण मई 2023 तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के साथ मिलकर इसे विकसित किया जाएगा और दिसंबर 2023 तक अत्याधुनिक तकनीकों से लैस इस परिसर को आमलोगों के लिए उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Also Read: पटना के एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में तैयार की जायेंगी पांच गैलरी, डिजाइन हुआ फाइनल
विदेशी टीमों द्वारा दिया गया प्रस्तुतिकरण

इसके निर्माण की प्रगति का निरीक्षण 15 दिसंबर 2022 को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने किया था. उन्होंने समय पर गुणवत्ता पूर्वक काम पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. वहीं शनिवार की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में आकृतियों को लगाने के संबंध में सचिव कुमार रवि व विज्ञान एवं प्रावैधिकी सचिव लोकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्रांस, स्पेन एवं हॉलैंड गयी टीम के द्वारा प्रस्तुतिकरण भी दिया गया. यह स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी से युक्त अपने तरह का अनोखा साइंस म्यूजियम बनेगा. समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव कुमार रवि एवं संयुक्त सचिव वर्षा सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें