15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने विपक्ष पर किया हमला, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण मौतों पर भाजपा कर रही नाटकबाजी

RJD प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने छपरा शराबकांड को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जहरीले शराब पीने से हुए मौतों पर भाजपा द्वारा नाटकबाजी कर रही है. चित्तरंजन गगन के बयान के बाद राज्य में राजनीति काफी गर्म हो गयी है.

RJD प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने छपरा शराबकांड को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जहरीले शराब पीने से हुए मौतों पर भाजपा द्वारा नाटकबाजी कर रही है. चित्तरंजन गगन के बयान के बाद राज्य में राजनीति काफी गर्म हो गयी है.राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में जहरीले शराब से मौत की अधिकांश घटनाएं उस समयावधि में घटित हुई हैं. जब भाजपा सरकार में शामिल थी. उस समय भाजपा नेताओं ने किसी प्रभावित परिवार से मिलने की जरूरत नहीं समझी. पार्टी ने पीड़ित परिवार के लिए किसी प्रकार के मदद की भी बात नहीं की. आज संवेदना के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेताओं की क्या सरकार में रहते समय संवेदना मर चुकी थी.

दूसरे राज्यों में शराब से मरे ज्यादा लोग

चित्तरंजन गगन ने कहा कि सुशील मोदी जी क्या अपने उस बयान को भूल गए जब उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में शराबबंदी लागू नहीं है, वहां जहरीले शराब पीकर मरने वालों की संख्या बिहार से ज्यादा है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा शराबबंदी लागू नहीं रहने के बावजूद जहरीले शराब पीने से मरने वालों की संख्या बिहार के वनिस्पत कई गुना ज्यादा है. जिस गुजरात में उसके गठन काल 1960 से हीं शराबबंदी लागू है. वहां इसी वर्ष जुलाई और नवंबर में जहरीले शराब पीने से बड़ी संख्या में मौत हुई है. उन राज्यों पर चुप्पी लगाने वाले भाजपा नेताओं द्वारा बिहार में ज्यादा सक्रियता उनके सत्ता से बाहर होने की बौखलाहट के साथ हीं उनके घटिया राजनीति को प्रदर्शित करता है.

शराब के मुद्दे पर सरकार गंभीर

राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार काफी गंभीर है और जो भी दोषी होगा उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा मामले की जांच के लिए 31 सदस्यों की एसआईटी का गठन किया गया है. मामले में अभी तक 186 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें