12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चक्रधरपुर के सोमरा गांव में फैली स्केबीज बीमारी, मेडिकल टीम ने की ग्रामीणों की जांच, ये है वजह

अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को स्केबीज नामक बीमारी हुई है. इस बीमारी से शरीर में खुजली होती है. यह बीमारी गंदगी से फैलती है. उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह दी गयी है कि वे साफ-सुथरा रहें. गर्म पानी में नहाएं.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड की बाईपी पंचायत स्थित सोमरा गांव के नीचे टोला में स्केबीज (Scabies) नामक बीमारी फैल गयी है. इससे बच्चे और बड़े परेशान हैं. इनके शरीर में फुंसी निकल आयी है. खुजली से लोग काफी परेशान हैं. यह बीमारी बच्चों के साथ-साथ पूरे परिवार में फैल जा रही है. जब इसकी जानकारी पूर्व विधायक शशिभूषण सामड को हुई, तो उन्होंने अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा को इसकी जानकारी दी. शनिवार को श्री सामड मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे. टीम में डॉ अंशुमन शर्मा के साथ अन्य डॉक्टर थे. स्केबीज बीमारी से पीड़ित लोगों की जांच की और दवा दी. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों में यह बीमारी पायी गयी.

गंदगी से फैलती है स्केबीज बीमारी : डॉ अंशुमन

अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को स्केबीज नामक बीमारी हुई है. इस बीमारी से शरीर में खुजली होती है. यह बीमारी गंदगी से फैलती है. उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह दी गयी है कि वे साफ-सुथरा रहें. गर्म पानी में नहाएं. तीन से चार दिन इलाज के बाद यह बीमारी चली जाएगी. बशर्ते लोगों को सफाई पर ध्यान देना है. संपर्क में आने से यह बीमारी फैलती है और पूरा परिवार में हो जाता है.

Also Read: BHU के दीक्षांत समारोह में पलामू के विद्या वैभव भारद्वाज को मिला गोल्ड मेडल, कवि के रूप में है इनकी पहचान

गांव में बीमारी फैलने की मिली थी सूचना

पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने बताया कि सोमरा गांव के नीचे टोला में बच्चों में बीमारी फैलने की जानकारी मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देते हुए उनकी टीम के साथ वे गांव पहुंचे. जहां पता चला कि बच्चे ही नहीं, बड़ों में भी यह बीमारी फैली है. डॉक्टरों ने बीमारी को स्केबीज बताया. इलाज के बाद ग्रामीणों को दवा दी गयी है.

Also Read: साइकिल यात्रा : रांची के साइक्लोपीडिया ग्रुप ने बैंकॉक में पहले दिन 115 km चलायी साइकिल, ये है टारगेट

रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें