पटना के माउंट कार्मेल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुती ने सबका मनमोह लिया. इसमें कक्षा दो के बच्चों ने शानदार प्रस्तुती दी. स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का थीम इनक्रेडिबल इंडिया रखा गया था. इसमें देश के सात राज्यों की वेश-भूषा परंपरा, खानपान, नृत्य संगीत और लोक कला और रहन-सहन को कई सेगमेंट में बांटकर दिखाया गया था. बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान एक गीत पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस नृत्य की खास बात ये थी कि इसमें भारत के राज्यों की कहानी थी. नृत्य को देखकर बच्चों के माता पिता भाव विभोर हो गए.
बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरीः प्रिंसिपल
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिसिंपल सिस्टर मृदुला ने बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि आप देश का कल हैं. हमसे देश बना है. हम पढ़ेगे, अच्छे संस्कार पाएंगे तो इससे देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार को होना जरूरी है. सिस्टर मृदुला ने बच्चों को अपने माता पिता और शिक्षकों का आदर करने की सलाह दी. इसके साथ ही, उन्होंने सभी कक्षा के बच्चों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने की सलाह दी. कार्यक्रम में आए बच्चों के अभिभावकों के साथ बेहतर पैरेंटिग के गुण साझा किए.
गेट पर लगाया गया अमेजिंग फैक्ट ऑफ इंडिया
स्कूल में एनुअल डे फंक्शन के आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गयी थी. इसमें स्कूल की शिक्षिका सीमा सिंह, ग्रेसी, कोमल और नमिता ने खास भूमिका अदा की. कार्यक्रम के लिए गेट पर से ही अमेजिंग फैक्ट ऑफ इंडिया लगाया गया था. इसमें, बताया गया था कि दुनिया में भारत ने शतरंज, इंक, जीरो, सर्जरी के साथ चांद पर पानी की भी खोज की. इसके साथ ही, इनक्रेडिबल इंडिया की थीम पर कई शानदार जानकारी दी गयी थी. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र और अभिभावक मौजूद थे.