20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय सिन्हा ने समधी के घर शराब मिलने का किया खंडन, कहा- माफी मांगे तेजस्वी, नहीं तो….

विजय सिन्हा ने अपने समधी के घर शराब मिलने की बात का खंडन किया है. उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. नहीं तो मानहानी के केस के लिए तैयार रहें.

विजय सिन्हा के समधी के घर शराब मिलने के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मेरे समधी के घर से शराब बरामद नहीं किया गया था. तेजस्वी यादव को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो मैं मानहानी का मुकदमा करुंगा. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए पूरा खेल खेला जा रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया में इसे लेकर एक पोस्ट जारी की गयी थी. इस पर लखीसराय में एफआईआर दर्ज की गयी है.

RJD-JDU शराब और बालू के कारोबारी

विजय सिन्हा ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि RJD-JDU के लोग बिहार में लोग शराब और बालू के खेल में हैं. शराबबंदी को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी का समर्थन किया. हमने सरकार को उस समय भी सावधान किया था कि आपलोग सरकार की नीति को फेल कर रहे हैं. मामले को लेकर बीजेपी अब सीधे रुप से राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गयी है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके रिश्तेदार के यहां शराब की बोतल पाई गई इस मामले को सुनकर मैं स्तब्ध हूं. इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी शासित राज्य यूपी और हरियाणा से बिहार में शराब मंगाया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक ने सदन में उठाया मामला

कांग्रेस मामले में विधायक शकील अहमद खान ने सदन में अध्यक्ष के सामने मांग उठायी थी कि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस बात की जांच करायी जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि मुझे एक मीडिया रिपोर्ट मिली कि प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पीछे से 108 पेटी शराब जब्त की गई है. मैं तुरंत इसे सभापति के संज्ञान में लाया. हालांकि मामले में अध्यक्ष ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री बैठे हैं वो इस मामले को देख लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें