11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जमुई में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, लिखा- सुधर जाओ… नहीं तो बेमौत मारे जाओगे

Bihar के जमुई में नक्सलियों के द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने से लोगों में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह हटिया शेड परिसर के दीवार पर नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया.

Bihar के जमुई में नक्सलियों के द्वारा पोस्टर चिपकाए जाने से लोगों में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह हटिया शेड परिसर के दीवार पर नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. चिपकाए गए नक्सली पोस्टर के जरिए बैंक में दलाली कर रहे दलाल और बामदह और चौपला पंचायत के आवास सहायक के दलालों को सुधर जाने की चेतावनी दी गई है.

नक्सलियों ने कहा- दलाल को करेंगे हलाल

नक्सली पोस्टर में भाकपा माओवादी के हवाले से लिखा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री कृषि योजना से गरीब के हाथों से निकासी करवा करके आधा पैसा लेने वाले दलाल को हलाल किया जाएगा. पोस्टर में मुखिया का दलाल रोहित पासवान का नाम लिखकर 25 हजार रुपया लेने का आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि सुधर जाओ नहीं तो बेमौत मारे जाओगे. इसके अलावा एक दूसरे पोस्टर में बैंक का दलाल राजेश शाह चाइना चौक चौक चौक पंचायत के आवास सहायक शंभू शर्मा, बैजनाथ उप मुखिया, नूनू शाह,सुधीर मोदी, सुरेश पंडित का नाम लिखकर धमकी दिया गया है.

पोस्टर के बारे में पुलिस कर रही है जांच

नक्सली पोस्टर गाने की घटना की खबर मिलते ही पुलिस द्वारा पोस्टर को उखाड़ कर अपने साथ ले गया और पोस्टर को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि जिस जगह नक्सली पर्चा चिपका मिला है उस जगह पर सप्ताहिक हटिया का आयोजन होता है और दूर-दूर के लोग सामान खरीदने के लिए हटिया में आते हैं, जिसकी वजह से वहां पर काफी भीड़ होता है. यह भी बता दें कि इससे पहले चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बिराजपुर स्थित यूनियन बैंक परिसर में नक्सली के नाम पर कुछ अपराधियों ने पर्चा चिपकाया था. जिसके बाद 22 दिनों तक लगातार बैंक बंद रहा था. वही 4 दिन पहले जिले के खैरा थाना क्षेत्र में भी नक्सली के द्वारा शिक्षक और उसके परिवार से लेवी मांगने की बात और परचा चिपकाने के बाद सामने आई है.

इनपुटः गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें